ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में भी हराया, प्रमुख खिलाड़ी का जोरदार ऑलराउंड प्रदर्शन 

ज़िम्बाब्वे का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है
ज़िम्बाब्वे का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है

हरारे में खेले गए छह मैचों की वनडे सीरीज (ZIM A vs PAK A) के दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और ज़िम्बाब्वे ने 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 38.5 ओवर में 236 रन बनाकर आउट हो गई, जवाब में पाकिस्तानी टीम 37.3 ओवर में 156 रन ही बना पाई। इस तरह सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने 2-0 की बढ़त बना ली है। ज़िम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़राबानी को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 10 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। ओपनर इनोसेंट काइया 2 और वेस्ली मैधेवेरे बिना कोई रन बनाये शाहनवाज़ दहानी का शिकार बने। तदिवानाशे मारुमानी 16 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए और टीम को नौवें ओवर में 35 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। सीन विलियम्स 13 और क्रेग एर्विन 23 रन बनाकर चलते बने और ज़िम्बाब्वे का स्कोर 57/5 हो गया। यहाँ से रयान बर्ल और क्लाइव मडांडे ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर को 145 तक ले गए। मडांडे 44 गेंदों में 43 रन बनाकर आमेर जमाल का शिकार बने। कप्तान वेलिंग्टन मसाकादज़ा ने 6 रन बनाये। बर्ल ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम से ब्लेसिंग मुज़राबानी ने सिर्फ 24 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया दिया। पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा और ओपनर सैम अयूब बिना खाता खोले टेंडाई चटारा का शिकार बने। कप्तान इमरान बट और मुहम्मद हुरैरा ने स्कोर को 44 तक पहुँचाया। हुरैरा 36 गेंदों में 33 रन बनाकर ब्लेसिंग मुज़राबानी की गेंद पर आउट हुए। मुज़राबानी ने जल्दी-जल्दी पाकिस्तान को दो और झटके दिए। कामरान गुलाम अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं हुसैन तलत ने 10 रन बनाये। हसीबुल्लाह खान 8 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और पाकिस्तान को 71 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। इमरान ने 45 रनों की पारी खेली और मुबाशिर खान के साथ मिलकर स्कोर को 144 तक पहुँचाया। मुबाशिर 44 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से पाकिस्तान की पारी को सिमटने में देर नहीं लगी और टीम 160 रनों के अंदर ही आउट हो गई। ज़िम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुज़राबानी ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को आउट किया।

Quick Links