पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट में बड़ी जीत, ज़िम्बाब्वे का सीरीज में किया सफाया 

पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा
पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा

मुतारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में पाकिस्तान शाहींस ने ज़िम्बाब्वे ए (ZIM A vs PAK A) को एक पारी और 41 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा जमाया। ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहली पारी में सिर्फ 163 रन बनाये, जवाब में पाकिस्तान टीम ने 479 का विशाल स्कोर खड़ा किया और 316 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ज़िम्बाब्वे ने 275 रन बनाये और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का मौका पाने वाली ज़िम्बाब्वे के लिए पहली पारी में सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक लगा पाए। अन्य सभी सस्ते में आउट हो गए और इसी वजह से टीम एक मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। तदिवानशे मरुमानी पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 66 रनों की पारी खेली। डिओन मेयर्स ने भी 50 रनों का योगदान दिया। ज़िम्बाब्वे की पहली पारी 56.4 ओवर में सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद अली ने लिए। आमिर ज़माल और मेहरान मुमताज़ को भी तीन-तीन विकेट मिले।

जवाबी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान के लिए उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टॉप ऑर्डर में मुहम्मद हुरैरा ने 64 और ओमैर यूसुफ़ ने 65 रन बनाये। मध्यक्रम में हुसैन तलत ने भी 74 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर हसीबुल्लाह ने जबरदस्त पारी खेली और शतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने 214 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली। आमिर ज़माल ने भी 35 रनों की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 116 ओवर खेले और ज़िम्बाब्वे पर बड़ी बढ़त ली। ज़िम्बाब्वे की तरफ से विक्टर न्यौची ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किये।

तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ज़िम्बाब्वे ने सात विकेट खोये। ओपनर जॉयलॉर्ड गम्बी ने 42 रन बनाये। टोनी मुन्योंगा ने 43 और न्यासा मायावो ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाये। हालाँकि, इनमें से कोई भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाया। अंतिम दिन ज़िम्बाब्वे को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी और 85.3 ओवर में पारी समाप्त हो गई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अली को तीन सफलताएं मिलीं।

आपको बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में भी पाकिस्तान शाहींस को जीत मिली थी और उन्होंने 8 विकेट से मुकाबला जीता था। दूसरा मुकाबला भी जीतकर उन्होंने सीरीज 2-0 से जीत ली। अब दोनों टीमों के बीच 17 मई से हरारे में छह मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली जाएगी। आखिरी मुकाबला 27 मई को होगा।

Quick Links