Zimbabawe Squad For Tri Series: जिम्बाब्वे की टीम लगातार एक्शन में नजर आ रही है और उन्हें कई बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका इस साल मिलने वाला है। हाल ही में टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। वहीं अब जिम्बाब्वे को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ टी20 फॉर्मेट में ट्राई सीरीज सीरीज खेलनी है। इसके लिए गुरुवार को जिम्बाब्वे के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई, जिसकी कमान ऑलराउंडर सिकंदर रजा ही संभालेंगे। इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा की वापसी हुई है, जो कुछ समय से एक्शन से दूर थे लेकिन अब फिट हो गए हैं।
रिचर्ड नगारवा के अलावा ब्रायन बेनेट भी हुए फिट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा ने जिम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी मैच मई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, तब से ही वह एक्शन से दूर हैं। हालांकि, अब वह पूरी तरह फिट हैं और उनके आने से जिम्बाब्वे का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा। नगारवा के साथ-साथ ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट भी ट्राई सीरीज के फिट हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान बेनेट कन्कशन का शिकार हो गए थे और इसके बाद वह दूसरा मैच भी नहीं खेल पाए थे।
इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल
जिम्बाब्वे ने टी20 ट्राई सीरीज के लिए अपने स्क्वाड में कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है। तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों में विकेटकीपर-बैटर ताफाद्ज़वा त्सिगा, लेफ्ट-आर्म सीमर न्यूमैन न्यमहुरी, और लेग स्पिनर विन्सेंट मसेकेसा शामिल हैं। विन्सेंट और त्सिगा ने जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट मैच खेलें हैं, जबकि 19 वर्षीय न्यमहुरी ने तीन टेस्ट और चार वनडे खेले हैं। हालांकि, ये सभी टी20 इंटरनेशनल में अनकैप्ड हैं और अभी तक सबसे छोटे फॉर्मेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।
ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डिओन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, ताफाद्ज़वा त्सिगा
बता दें कि जिम्बाब्वे 14 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह सीरीज एक डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेली जाएगी, जिसके बाद शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खिताबी मुकाबला खेलेंगी।