पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित, तीन अनकैप्ड प्लेयर शामिल 

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup - Source: Getty

Zimbabwe announced squads for white ball series against Pakistan: जिम्बाब्वे की टीम एक्शन में लौटने को तैयार है और इस बार उसे अपने घर पर पाकिस्तान की मेजबानी करनी है। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 24 नवंबर से होगी, जबकि टी20 सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर से खेला जाएगा। जिम्बाब्वे ने वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज के लिए अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। वनडे में कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है।

Ad

वनडे स्क्वाड में तीन अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। इस स्क्वाड की कमान अनुभवी क्रेग एर्विन संभालेंगे। इसके अलावा सिकंदर रजा और सीन विलियम्स के अलावा प्रमुख तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी और रिचर्ड नगारवा जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों में ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकिवा और टिनोटेंडा मापोसा को शामिल किया गया है।

वनडे स्क्वाड को लेकर जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं के संयोजक डेविड मुतेंडेरा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है, और हमारा मानना है कि हमने जो वनडे टीम चुनी है, वह काफी संतुलित है। क्रेग, सिकंदर और सीन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की उपस्थिति स्थिरता प्रदान करती है, जबकि क्लाइव मदांडे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स जैसे युवा खिलाड़ी और अनकैप्ड तिकड़ी ऊर्जा और खेल बदलने वाले क्षणों की क्षमता लाती है।

जिम्बाब्वे का वनडे स्क्वाड: क्रेग एर्विन (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स

T20I स्क्वाड में हुआ फेरबदल

जिम्बाब्वे ने अपने टी20 स्क्वाड में कुछ बदलाव किए हैं और क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स के साथ-साथ जॉयलॉर्ड गम्बी को भी ड्रॉप कर दिया है। हालांकि, कप्तानी की जिम्मेदारी अभी भी सिकंदर रजा के कन्धों पर है।

जिम्बाब्वे का टी20 स्क्वाड: सिकंदर रज़ा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजराबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications