बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। चिवंगा तनाका, जॉयलॉर्ड गम्बी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो और डियोन मेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ सात जुलाई से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे टीम में चयनित चार अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे को सीमित ओवर सीरीज भी खेलनी है।
तनाका और मेयर्स ने पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जबकि गम्बी (44) और कैटानो (21) दोनों के पास प्रथम श्रेणी का अधिक अनुभव है। सीन विलियम्स टीम का नेतृत्व करेंगे और उनके पास ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो और क्रेग एर्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का भी समर्थन होगा। तेंदई चतरा ने आखिरी बार नवंबर 2020 में एक टेस्ट में भाग लिया था, उनको भी अब टीम में जगह मिली है।
तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए हरारे जाने से पहले दोनों टीमें बुलावायो में टेस्ट के साथ दौरे की शुरुआत करेंगी।
जिम्बाब्वे की टीम
रेजिस चकाबवा, तेंदई चतरा, तेंदई चिसोरो, तनाका चिवांगा, क्रेग एर्विन, ल्यूक जोंगवे, रॉय कैया, केविन कसुजा, टिमिसेन मारुमा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स (कप्तान), चिवंगा तनाका, जॉयलॉर्ड गम्बी, ताकुदज़वानाशे कैटानो, डियोन मेयर्स।
बांग्लादेश के जिम्बाब्वे दौरे का कार्यक्रम
एकमात्र टेस्ट - 7-11 जुलाई, दोपहर 1:00 बजे IST (स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे)
पहला वनडे - 16 जुलाई, दोपहर 1:00 बजे IST (स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे)
दूसरा वनडे - 18 जुलाई, दोपहर 1:00 बजे IST (स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे)
तीसरा वनडे - 20 जुलाई, दोपहर 1:00 बजे IST (स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे)
पहला टी20 - 23 जुलाई, शाम 4:00 बजे IST (स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)
दूसरा टी20 - 25 जुलाई, शाम 4:00 बजे IST (स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)
तीसरा टी20- 27 जुलाई, शाम 4:00 बजे IST (स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)