Zimbabwe test squad: जिम्बाब्वे अपने घर पर भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज की शुरुआत जिम्बाब्वे ने धमाकेदार की थी और टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में शिकस्त देने में कामयाबी पाई थी। हालांकि, इसके बाद भारत ने दमदार वापसी की और अगले दोनों मैचों में जिम्बाब्वे को धूल चटाकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज के बाद, जिम्बाब्वे को आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबला खेलना है, जिसके लिए शुक्रवार को स्क्वाड का ऐलान किया गया है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जिसमें से 3 भारत के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा हैं।
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड आया सामने
बेलफ़ास्ट में 25 से 29 जुलाई के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। इस स्क्वाड में कई नियमित खिलाड़ियों को जगह मिली हैं। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में क्लाइव मदांडे, ब्रायन बेनेट और जोनाथन कैम्पबेल के साथ जॉयलॉर्ड गुंबी को भी मौका मिला है। गुंबी को छोड़कर अन्य तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड का भी हिस्सा हैं।
कई अनुभवी खिलाड़ी आयरलैंड टेस्ट में लेंगे हिस्सा
जिम्बाब्वे के स्क्वाड में ऊपर बताये गए चार अनकैप्ड खिलाड़ियों के अलावा कई अनुभवी नाम भी शामिल हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी क्रेग एर्विन के कन्धों पर होगी। वहीं, सीन विलियम्स भी नजर आएंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा टेस्ट स्क्वाड में टेंडाई चटारा, ब्लेसिंग मुजराबानी, विक्टर न्याउची और रिचर्ड एनगारवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो टीम में अनुभव की कमी नहीं होने देंगे।
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला फरवरी, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बुलवायो में खेला था। अब टीम एक बार फिर से लाल गेंद के फॉर्मेट में उतरेगी और पहली बार टेस्ट मुकाबला आयरलैंड से खेलेगी।
आयरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे का टेस्ट स्क्वाड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैम्पबेल, टेंडाई चटारा, तनाका चिवांगा, जॉयलॉर्ड गुंबी (विकेटकीपर), रॉय कैया, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, प्रिंस मासवाउर, ब्लेसिंग मुजराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड एनगारवा, विक्टर न्याउची, सीन विलियम्स