टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, कई धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी; इन प्लेयर्स को किया गया बाहर

ZIM vs NZ, Zimbabwe Cricket Team, Zimbabwe Test Series
मैच के दौरान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@ZimCricketv)

Zimbabwe squad for test series against New Zealand: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से लगातार एक्शन में नजर आ रही है। टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेले और मौजूदा समय में टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है। हालांकि, इस सीरीज के फाइनल खेलने की रेस से जिम्बाब्वे लगातार तीन मैच हारकर बाहर हो गई है। इस महीने के आखिरी में जिम्बाब्वे को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट खेलने हैं और इसके लिए सोमवार को स्क्वाड की घोषणा कर दी गई। जिम्बाब्वे ने 16 खिलाड़ियों को चुना है और इस दौरान कई ऐसे प्लेयर्स की भी वापसी हुई है जो पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

Ad

जिम्बाब्वे ने किए 4 बदलाव

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने जो स्क्वाड चुना था, उससे टीम ने 4 बदलाव किए हैं। हैंड फ्रैक्चर के कारण पिछली टेस्ट सीरीज खेलने से चूकने वाले बेन करन की वापसी हुई है। इसके अलावा सिकंदर रजा, रॉय कैया और तनुनुरवा मकोनी को भी मौका मिला है। इन चारों के लिए ताकुदज़्वानाशे काइतानो, प्रिंस मसवाउरे, वेस्ली मधेवेरे और कुंडाई माटिगिमु ने जगह बनाई है।

इसके अलावा कन्कशन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बीच में ही बाहर होने वाले ब्रायन बेनेट भी फिट हो गए हैं और उन्हें डियोन मेयर्स के स्थान पर मौका मिला है, जिन्हें स्क्वाड में कवर के तौर पर जगह मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बेनेट दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे और अपनी टीम को 2018 के बाद से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने में मदद की थी। ओपनिंग बल्लेबाज मई में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान भी अच्छी लय में था और उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में पहली पारी में शतक बनाया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करेन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स

30 जुलाई से शुरू हो रही आगामी सीरीज जुलाई-अगस्त 2016 के बाद से जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच पहली टेस्ट भिड़ंत होगी, जब मेहमान टीम ने बुलावायो में इसी स्थान पर 2-0 से सीरीज जीती थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications