जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 10 रन से हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 146 रन बना पाई।
टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालांकि यह निर्णय उस समय गलत साबित हो गया जब जिम्बाब्वे के ओपनर चकाबवा 17 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मैधेवेरे 5 और सिकंदर रजा बिना खाता खोले आउट हो गए। सीन विलियम्स 2 रन बनाकर चलते बने। क्रैग इरविन भी 24 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। 6 विकेट पर 67 रन के स्कोर पर रयान बर्ल और जोंगवे ने मोर्चा संभाला। दोनों स्कोर को 146 तक ले गए। जोंगवे 20 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। रयान बर्ल ने नसुम अहमद के एक ही ओवर में 34 रन बनाते हुए स्कोर को 150 तक पहुँचाया। वह 28 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 156 का स्कोर हासिल किया। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और हसन महमूद ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 13 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद परवेज होसैन भी 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद बांग्लादेश ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। अफीफ होसैन ने 27 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 19 रन चाहिए थे लेकिन वे 8 विकेट पर 146 रनों तक पहुंच पाए। इस तरह जिम्बाब्वे ने 10 रन से जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने 2-1 से सीरीज जीत ली, इस तरह पहली बार जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को सीरीज में हरा दिया। जिम्बाब्वे के लिए विक्टर न्याओची ने 3 विकेट झटके।