ज़िम्बाब्वे ने सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को 151 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। ज़िम्बाब्वे की टेस्ट क्रिकेट में यह लगभग पांच साल बाद पहली जीत है। इससे पहले उन्होंने सितम्बर 2013 में पाकिस्तान को हरारे में 24 रनों से हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ भी ज़िम्बाब्वे की यह 2013 के बाद पहली जीत है। इसके अलावा अपने देश से बाहर ज़िम्बाब्वे की यह सिर्फ तीसरी और 2001 के बाद पहली टेस्ट जीत है। इस मैच से पहले आखिरी बार जिम्बाब्वे ने घर से बाहर बांग्लादेश को ही चटगांव में हराया था।
ज़िम्बाब्वे़ ने सिलहट टेस्ट की पहली पारी में 282 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 143 रन बनाकर ढेर हो गई। दूसरी पारी में ज़िम्बाब्वे ने 181 रन बनाये और मेजबानों के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 88 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले शॉन विलियम्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
तीसरे दिन के स्कोर 26/0 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की टीम चौथे दिन 63.1 ओवर में 169 रन बनाकर ढेर हो गई। पहला टेस्ट खेल रहे ब्रैंडन मवुटा ने दूसरी पारी में चार और वेलिंग्टन मसाकादज़ा ने दो विकेट विकेट लिए। इनके अलावा सिकंदर रज़ा ने तीन और काइल जार्विस ने एक विकेट लिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन इमरुल कायेस ने बनाये। कायेस ने लिटन दास के साथ मिलकर बांग्लादेश को 56 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद मेजबानों की पारी लड़खड़ा गई।
दो मैचों की सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 11 नवंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ज़िम्बाब्वे: 282 एवं 181
बांग्लादेश: 143 एवं 169
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें