12 दिनों के अंदर जिम्बाब्वे ने दूसरी बार पाकिस्तान को चटाई धूल, रोमांचक तरीके से जीता आखिरी मुकाबला

Photo Credit: PCB Instagram and X@ZimCricketv
Photo Credit: PCB Instagram and X@ZimCricketv

Zimbabwe Beat Pakistan in Second Odi: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। गुरुवार को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला, जिसे जिम्बाब्वे की टीम 2 विकेट जीतने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे। जवाबी पारी में जिम्बाब्वे ने इस टारगेट को 1 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Ad

पाकिस्तानी बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे हुए ढेर

मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि उसके लिए गलत साबित हुआ। शाहिबजादा फरहान और ओमैर यूसुफ की सलामी जोड़ी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। यूसुफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान को दूसरा झटका 9 के स्कोर पर लगा। शाहिबजादा 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उस्मान खान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 5 रन बना सके। 19 के कुल योग तक पाकिस्तान के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान सलमान आगा ने तैय्यब ताहिर के साथ मिलकर पारी को संभलाने की कोशिश की और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही, जिसके चलते मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 132/7 का स्कोर खड़ा कर पाई। जिम्बाब्वे की ओर सेब्लेसिंग मुजारबानी ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।

जिम्बाब्वे की टीम ने अंतिम में दर्ज की शानदार जीत

टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत अच्छी रही। तादिवानाशे मारुमनी और ब्रायन बेनेट के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप हुई। सलमान आगा ने इस जोड़ी को तोड़ा। मारुमनी 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ब्रायन बेनेट 43 रन बनाकर चलते बने। डायोन मायर्स (13) और सिकंदर रजा (19) से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया।

अंतिम ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी और उसने एक गेंद शेष रहते इसे हासिल कर लिया। पिछले 12 दिनों में जिम्बाब्वे की ये पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी जीत है। इससे पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज के पहले मैच 80 रन से शिकस्त दी थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications