जिंबाब्‍वे क्रिकेट ने टी10 टूर्नामेंट के लांच की घोषणा की, दुनियाभर के क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे

India v Zimbabwe - ICC Men
जिंबाब्‍वे क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्‍ड कप में बेहतर प्रदर्शन किया था

जिंबाब्‍वे क्रिकेट (Zimbabwe Cricket) ने अपनी पहली निजी-मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी लीग, टी10 टूर्नामेंट के लांच की घोषणा की है। यह अबूधाबी टी10 की संस्‍थापक कंपनी मुल्‍क इंटरनेशनल (Mulk International) के साथ स्‍थापित की गई है।

छह टीमों वाले टूर्नामेंट का आयोजन मार्च 2023 में होगा और इसका नाम जिम एफ्रो टी10 होगा। अबूधाबी टी10 लीग 2017 से खेली जा रही है और हाल ही में उसका छठा सीजन पूरा हुआ है।

जिंबाब्‍वे क्रिकेट के चेयरमैन टावेंगवा मुकुहलानी ने कहा, 'हमें जिंबाब्‍वे के अपने फ्रेंचाइजी आधारित टी10 लीग की घोषणा करके खुशी महसूस हो रही है। यह मजबूत प्रारूप है और हमारा मानना है कि हमारे तेजी से बढ़ती दुनिया को इसकी जरूरत है।'

जिंबाब्‍वे क्रिकेट को उम्‍मीद है कि टूर्नामेंट दुनियाभर के दिग्‍गज खिलाड़‍ियों को आकर्षित करने में कामयाब रहेगा। अफ्रीकी देश को इस लीग से अपने क्रिकेट की प्रगति की उम्‍मीद है क्‍योंकि कई अन्‍य देश अपनी फ्रेंचाइजी लीग लांच कर चुके हैं और इसका उन्‍हें सकारात्‍मक परिणाम भी मिल रहा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसे देशों को कई प्रतिभाएं हासिल हुई हैं। टूर्नामेंट के कार्यक्रम, हिस्‍सा लेने वाली फ्रेंचाइजी, खिलाड़‍ियों की नीलामी और अन्‍य संबंधित जानकारी, उम्‍मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी।

बता दें कि जिंबाब्‍वे ने हाल ही में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के पहले राउंड में वेस्‍टइंडीज को हराकर सुपर-12 राउंड में जगह बनाई थी। सिकंदर रजा के शानदार फॉर्म के कारण जिंबाब्‍वे ने सुपर-12 राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्‍तान को हराया था।

जिंबाब्‍वे की टीम बांग्‍लादेश को हराने के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बांग्‍लादेश को पांच मैचों में तीन अंक मिले थे। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और यूएई ने अपनी टी20 फ्रेंचाइजी लीग को लांच किया, तो फैंस से उम्‍मीद है कि उन्‍हें जिम एफ्रो टी10 भी पसंद आएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment