Bangladesh vs Zimbabwe : बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को जिम्बाब्वे टीम को लेकर दिया गया बयान उनके ऊपर उल्टा पड़ गया है। शाकिब अल हसन ने जिम्बाब्वे को कमजोर टीम बताया था लेकिन इसके एक ही दिन बाद बांग्लादेश को जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दरअसल शाकिब अल हसन ने 2 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मद्दे नज़र रखते हुए कहा था कि विश्व कप के लिए बांग्लादेश की तैयारी पूरी नहीं है, हम टॉप टीमों के खिलाफ कमज़ोर रहते हैं। लेकिन अब टी20 विश्व कप से पहले जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दे दिया। जिम्बाब्वे ने ढाका में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। शाकिब अल हसन के बयान के बाद ही जिम्बाब्वे से बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा।
शाकिब अल हसन के बयान के बाद बांग्लादेश को मिली हार
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रायन बेनेट ने 49 गेंद पर 70 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान सिकंदर रजा ने 46 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने इस मैच में 4 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिए। हालांकि ये सीरीज 4-1 से बांग्लादेश ने जीती। उन्होंने पहले 4 मैच जीतकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली थी लेकिन पांचवें मैच में हार गए।
आपको बता दें कि शाकिब अल हसन कुछ दिन पहले भी विवादों में पड़े थे। ढाका प्रीमियर लीग के दौरान वो एक फैन से उलझ पड़े थे और उसका फोन छीन लिया था। प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के खिलाफ मुकाबले से पहले शाकिब शेख जमाल धनमंडी क्लब के मुख्य कोच शेख सलाहुद्दीन से चर्चा कर रहे होते हैं। इस दौरान एक फैन उनके करीब आ जाता है और शाकिब की इजाजत के बिना उनके साथ सेल्फी लेने लगता है। इसी वजह से शाकिब नाराज हो जाते हैं और फैन का फोन छीन लेते हैं। बाद में वह उसकी गर्दन पकड़ लेते हैं और उसे मारने का प्रयास भी करते हैं।