Zimbabawe vs Pakistan 1st ODI: बुलावायो में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया और 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस मेथड के तहत जिम्बाब्वे ने 80 रनों से हराया। बारिश से बाधित मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 205 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 21 ओवर में 60/6 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर मैच आगे नहीं हो पाया और पार स्कोर से पीछे पाई गई। इसी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जिम्बाब्वे बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को तेज शुरुआत मिली और ओपनर्स ने 5.5 ओवर में ही 40 रन जड़ दिए। इस साझेदारी का अंत रन आउट से हुआ और जॉयलॉर्ड गम्बी 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। डियोन मायर्स 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कैप्टन क्रेग एर्विन 6 रन ही बना पाए। टी मारुमानी भी 29 रन बनाकर चलते बने। सीन विलियम्स ने 23 और ब्रायन बेनेट ने 20 रन का योगदान दिया। सिकंदर रजा ने 38 रनों की पारी खेली, वहीं रिचर्ड नगरवा के बल्ले से सबसे ज्यादा 48 रन आए। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, इसी वजह से टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सलमान आगा और फैसल अकरम ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का दिखा फ्लॉप शो
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले पांच ओवर के अंदर ही दोनों ओपनर आउट हो गए। अब्दुल्लाह शफीक सिर्फ 1 रन बना पाए, वहीं उनके जोड़ीदार सैम अयूब के बल्ले से 11 रन आए। कामरान गुलाम भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सलमान आगा के बल्ले से 4 रन आए, जबकि हसीबुल्लाह खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इरफ़ान खान भी 7 रन बनाकर चलते बने। कप्तान मोहम्मद रिजवान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजराबानी, सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ने दो-दो विकेट लिए।
बता दें कि पाकिस्तान ने इस सीरीज के लिए बाबर आजम को नहीं चुना है। उनका रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ काफी अच्छा है। पहले मैच में जिस तरह से पाकिस्तानी बल्लेबाजी ढेर हुई, लग रहा कि टीम को उनकी कमी खल रही है।