Zimbabwe Coach on Indian Players : जिम्बाब्वे के हेड कोच जस्टिन सैमंस ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पूर्व बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए उन्हें काफी खतरनाक बताया है। इसके अलावा जस्टिन सैमंस ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो कितने जबरदस्त खिलाड़ी हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया पूरी तरह से इस मैच के लिए तैयार है। भारत की टीम में सारे खिलाड़ी युवा ही हैं। कई खिलाड़ी तो ऐसे होंगे जो पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।
शुभमन गिल के आंकड़े काफी बेहतरीन हैं - जस्टिन सैमंस
मैच के आगाज से पहले जिम्बाब्वे के कोच जस्टिन सैमंस ने कप्तान शुभमन गिल की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
शुभमन गिल काफी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। मुझे याद है जब मैं पहली बार शुभमन गिल से मिला था। मैं उस वक्त तब शायद दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ था। हम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे और शायद दिसंबर 2021 का समय था। वहां पर गिल को बिल्कुल भी गेम टाइम नहीं मिला था लेकिन अगर उनके काम करने के तरीके को देखें तो पता चलता है कि वो कितने प्रोफेशनल हैं। उन्होंने उस सीरीज के दौरान नेट्स में काफी प्रैक्टिस की थी और उसे देखना काफी शानदार था। उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो कितने बेहतरीन प्लेयर हैं।
रिंकू सिंह और शिवम दुबे काफी खतरनाक प्लेयर हैं - जस्टिन सैमंस
जस्टिन सैमंस ने इसके अलावा रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा,
ये काफी एक्साइटिंग खिलाड़ी हैं और काफी खतरनाक भी हैं। इन सबका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। ये हमारे लिए काफी अच्छा मौका है। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर आप दुनिया की बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इसी वजह से उस टीम के खिलाड़ी जिम्बाब्वे टूर पर नहीं गए हैं। केवल नए खिलाड़ियों को भेजा गया है।