पाकिस्तान ए टीम (Pakistan A cricket team) वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) का दौरा करेगी। इस सीरीज के जरिेये मेजबान जिंबाब्वे क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC Men's Cricket World Cup Qualifier) की तैयारी करेगी, जो कि घरेलू जमीन पर होना है।
जिंबाब्वे की टीम पाकिस्तान ए के खिलाफ हरारे में छह वनडे मैच खेलेगी और इसके जरिये वो आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 की तैयारी करेगी।
जिंबाब्वे और पाकिस्तान ए के बीच पहला वनडे मैच 17 मई को तकशिंगा क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। इसके अलावा शेष मुकाबले 19, 21, 23, 25 और 27 मई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। जिंबाब्वे क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर की मेजबानी करेगा, जिसके मुकाबले हरारे और बुलावायो के चार स्थानों पर 18 जून से 9 जुलाई तक खेले जाएंगे। इस इवेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से दो टीमों को इस साल भारत में होने वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी।
नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, अमेरिका, यूएई, वेस्टइंडीज, आयरलैंड या दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जिंबाब्वे से जुड़ेगा।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। आयरलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ मई में तीन मैचों की वनडे सीरीज में सभी मैच जीतने होंगे ताकि वो दक्षिण अफ्रीका से पहले डायरेक्ट क्वालीफाई कर सके।
बता दें कि पाकिस्तान टीम अपने जिंबाब्वे दौरे की शुरुआत चार दिवसीय मैचों से करेगी। दोनों देशों की ए टीमें 3-6 मई तक क्वेक्वे और 10-13 मई तक मुटारे में मैच खेलेंगी।
जिंबाब्वे बनाम पाकिस्तान ए वनडे सीरीज का कार्यक्रम
- पहला वनडे : 17 मई, तकशिंगा क्रिकेट क्लब
- दूसरा वनडे: 19 मई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
- तीसरा वनडे : 21 मई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
- चौथा वनडे : 23 मई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
- पांचवां वनडे : 25 मई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
- छठा वनडे : 27 मई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब