Zimbabwe team ordinary fielding: क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के तो हर मैच में देखने को मिलते हैं, लेकिन फील्डिंग के दौरान घटी मजेदार घटनाएं बहुत कम ही मौकों पर दिखती हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में आजकल फील्डिंग का स्तर काफी ऊपर उठ गया है। हालाँकि, कई बार खिलाड़ियों से भी गलतियां हो जाती हैं और साधारण फील्डिंग का नजारा भी देखने को मिलता है। ऐसा ही वाकया बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में भी देखने को मिला, जिसमें मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने एक गेंद पर विरोधी टीम के खिलाड़ी को रनआउट करने का मौका दो बार गंवाया।
खराब फील्डिंग की वजह से ज़िम्बाब्वे टीम का उड़ा मजाक
दरअसल, यह वाकया बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला, जिसे ज़िम्बाब्वे की टीम की ओर से ब्लेसिंग मुजराबानी ने किया। ओवर की दूसरी गेंद को तनवीर इस्लाम ने हल्के हाथों से डिफेंड किया और वो सिंगल लेने के लिए क्रीज से बाहर निकल पड़े। इस दौरान वो कुछ समय के लिए पिच के बीच में रुके लेकिन फिर दूसरे छोर की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान दूसरे छोर पर पहुँचने के प्रयास में रन आउट हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मुजराबानी ने तेजी से गेंद को फील्ड किया और कीपर के एन्ड पर थ्रो किया। हालाँकि, वो चूक गए और गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई। मिस फील्ड की वजह से इस्लाम दूसरा रन लेने के लिए फिर से दूसरे छोर तक पहुंच गए लेकिन मुस्ताफ़िज़ुर का ध्यान गेंद की ओर ही रहा और दोनों बांग्लादेशी बल्लेबाज एक एन्ड पर थे।
इस दौरान थर्ड मैन के फील्डर ने गेंद को दूसरे छोर पर थ्रो किया लेकिन वहां मौजूद फील्डर गेंद को पकड़ने के बाद बेहद नजदीक से विकेट पर निशाना लगा पाने में सफल नहीं हो पाया। इतनी देर में मुस्ताफ़िज़ुर एक बार फिर गेंदबाजी छोर पर दौड़कर पहुंच गए और दूसरा रन भी पूरा हो गया। इतनी खराब फील्डिंग की वजह से ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ियों की जमकर खिल्ली उड़ रही है।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने ज़िम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 144 रनों का टारगेट रखा है। बता दें कि मेजबान टीम ने इस सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है।