हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले (ZIM Select vs Pakistan Shaheens) में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को DLS की मदद से 5 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 278 रन बनाये, जवाब में पाकिस्तान ने 46.5 ओवर में 263/8 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। छह मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज में ज़िम्बाब्वे अभी भी 2-1 से आगे है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। ओपनर जॉयलॉर्ड गम्बी 1 रन बनाकर शाहनवाज़ दहानी का शिकार बने। यहाँ से तदिवानाशे मारुमानी और वेस्ली मैधेवेरे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों स्कोर को 57 तक ले गए। मारुमानी 45 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मैधेवेरे को क्रेग एर्विन का साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 110 तक पहुँचाया। मैधेवेरे 41 रन बनाकर 25वें ओवर में 110 के स्कोर पर मुबाशिर खान का शिकार बने। एर्विन ने 27 रन बनाये। सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 78 रनों की पारी खेली निचले क्रम से कुछ खास योगदान नहीं आया और ज़िम्बाब्वे ने किसी तरह 278 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए शाहनवाज़ दहानी ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। सैम अयूब 25 गेंदों में 28 रन बनाकर टेंडाई चटारा का शिकार बने। मुहम्मद हुरैरा भी 19 रन बनाकर चलते बने। तीसरे विकेट के लिए हसीबुल्लाह खान और ओमैर यूसुफ़ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। ओमैर 29 रन बनाकर 110 के स्कोर पर आउट हुए। हसीबुल्लाह भी 49 रन बनाकर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम से मुबाशिर खान ने 30 और क़ासिम अकरम ने नाबाद 57 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे के लिए टेंडाई चटारा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये।