Zimbabwe vs India, 4th T20I 1st Innings Report: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और भारत के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज में 2-1 की बढ़त से आगे चल रही टीम इंडिया ने चौथे मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए तुषार देशपांडे ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने भारतीय टीम के सामने 153 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने 46 रन की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
पहले बल्लेबाजी मिलने पर जिम्बाब्वे ने एक ठोस शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज वेस्ली माधेवेरे और तदिवान्से मरुमानी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन उसके बाद टीम लड़खड़ाई और लगातार अन्तराल में 4 विकेट गंवा दिए। माधेवेरे ने 25 रन और मरुमानी ने 32 रन की अहम पारियां खेली, तो ब्रायन बेनेट केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मध्यक्रम में जॉनाथन कैम्पबेल 3 रन बनाकर फ्लॉप हुए लेकिन कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंद पर 42 रन की अहम पारी खेल अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
सिकंदर रजा का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'डबल धमाका'
सिकंदर रजा ने अपनी 46 रन की इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डबल धमाका भी किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 2000 रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले वह 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, विरनदीप सिंह और मोहम्मद हफीज ने किया था।
भारत के लिए खलील अहम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके तो तुषार देशपांडे ने अपने डेब्यू मैच में सिकंदर रजा का विकेट झटका और वॉशिंगटन सुन्दर, अभिषेक शर्मा व शिवम दुबे ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीम इंडिया के लिए तुषार देशपांडे ने किया डेब्यू
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। तुषार देशपांडे को आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। तुषार देशपांडे ने पिछले 2 आईपीएल सीजन और घरेलू टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने पिछले 2 आईपीएल सीजन में 38 विकेट प्राप्त किये हैं, जिसके चलते उनका चयन टीम इंडिया में हुआ और अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला मैच खेलने जा रहे हैं।