जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी बीस सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ब्लेसिंग मुजाराबानी की जिम्बाब्वे टीम में वापसी हो गई है। शनिवार को जिम्बाब्वे टीम का ऐलान हुआ है। 2018 में जिम्बाब्वे की टीम से ब्रेक लेकर मुजाराबानी ने काउंटी अनुबंध लेकर खेलने का फैसला लिया था। अब उन्हें जिम्बाब्वे की टीम में वापस आने का मौका मिला है।
मुजाराबानी ने जिम्बाब्वे के लिए तीनो प्रारूप में क्रिकेट खेला है। 1 टेस्ट, 18 वनडे और छह टी20 उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम इसी माह तीन वनडे मैचों की सीरिज खेलेगी। इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
जिम्बाब्वे की टीम
चामू चिभाभा (कप्तान), फराज अकरम, रयान बुरी, ब्रायन चारी, टेंडई चतारा, एल्टन चिगुम्बुरा, टेंडई चिसोरो, क्रैग इरविन, टीनाशे कामुमहुकुम्वे, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, कार्ल मुम्बा, रिचमंड मुतुम्बामी, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड एनगरावा, सिकन्दर रजा, मिल्टन शुम्बा, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड टिरीपानो, शॉन विलियम्स।
पाकिस्तान दौरे पर जिम्बाब्वे की टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 30 अक्टूबर से शुरू होगी। यह सीरीज 3 नवम्बर को खत्म होगी। इसके अलावा टी20 सीरीज 7 नवम्बर से शुरू होकर 10 नवम्बर को खत्म होगी। 19 अक्टूबर को टीम पाकिस्तान के लिए रवाना होगी लेकिन उससे पहले उन्हें बायो सिक्योर्ड बबल में जाना होगा। इसके लिए सोमवार को हरारे में सभी खिलाड़ी एकत्रित होंगे।
जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए यह अच्छी चीज है कि उनकी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान जैसे बड़ी टीम के खिलाफ खेलेगी। कोरोना वायरस के बाद बंद पड़े क्रिकेट को शुरू करके उनके बोर्ड को भी कुछ आमदनी होगी। इसके अलावा पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमित शुरू करने के लिए भी बढ़ावा मिलेगा। मुल्तान और रावलपिंडी में मुकाबले आयोजित किये जाएंगे। वहां होटल और अन्य व्यवस्थाएं पीसीबी देख रहा है और सुरक्षा के लिए भी बायो सिक्योर्ड बबल के इंतजाम किये गए हैं।