#2 2001 चटगांव टेस्ट बनाम बांग्लादेश
पेशावर टेस्ट जीतने के ठीक 3 साल बाद एक बार फिर ज़िम्बाब्वे ने सभी का दिल तब जीत लिया था, जब बांग्लादेश में खेले गए चटगांव टेस्ट मैच में मेज़बान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच के हीरो रहे थे एंडी फ़्लॉवर और ग्रैंट फ़्लॉवर, ग्रैंट फ़्लॉवर का बल्ला भले ही शांत रहा था पर उन्होंने गेंद से 8 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे की जीत सुनिश्चित की थी। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था जिसे ज़िम्बाब्वे ने स्वीकार करते हुए तीन शकतों की बदौलत 542/7 रनों पर पारी घोषित की थी। ज़िम्बाब्वे की ओर से ट्रेवर ग्रिपर (112), एंडी फ़्लावर (114*) और क्रेग विशार्ट (114) ने शतक जड़े थे। पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की ओर से हबिबुल बशर (108) ने शतक जड़ा था, लेकिन कोई और बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे पाया और पूरी टीम महज़ 251 रनों पर ढेर हो गई। ज़िम्बाब्वे की ओर से ग्रैंट फ़्लावर ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके थे।
फ़ॉलोऑन करते हुए बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में जावेद ओमर और हबिबुल बशर ने अर्धशतक लगाए, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने पारी की हार तो बचा ली लेकिन 301 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक बार फिर ग्रैंट फ़्लॉवर ने अपने स्पिन के जाल में 4 बल्लेबाज़ों को फंसाया, और मैच में 8 विकेट झटके। 11 रनों का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने दो विकेट ज़रूर गंवाए लेकिन टेस्ट मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। ग्रैंट फ़्लॉवर को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया।