जिम्बाब्वे का धमाकेदार प्रदर्शन, दूसरे टी20 में बांग्लादेश को हराया

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को दूसरे टी20 मैच में 23 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 6 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम एक गेंद शेष रहते 143 रन बनाकर आउट हो गई। वेस्ले मैधेवेरे को प्लेयर ऑफ़ द विकेट चुना गया।

टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मरुमानी (3) का विकेट गंवाया। चकाबवा भी 14 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मैधेवेरे ने डियोन मेयर्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। मेयर्स (26) के आउट होने के बाद सिकंदर रजा 4 रन बनाकर आउट हो गए। मैधेवेरे 57 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए, तब रयान बर्ल ने मोर्चा संभाला और 19 गेंदों मर तेजी से नाबाद 34 रन बनाकर टीम का स्कोर 6 विकेट पर 166 रन तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही। मोहम्मद नईम और सौम्य सरकार क्रमशः 5 और 8 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन का बल्ला भी इस बार नहीं चल पाया और 12 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह बांग्लादेश की टीम के विकेट लगातार गिरने लगे और अंत तक टीम संभल नहीं पाई। अंतिम समय में जरूरी रन रेट भी काफी ज्यादा हो गई और टीम बीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 143 रन बनाकर आउट हो गई। उनके लिए शमीम होसैन ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। वेलिंग्टन मसाकाद्जा और ल्युक जोंगवे ने 3-3 विकेट चटकाए। चतारा और मुजराबानी ने भी 2-2 विकेट चटकाए। वेस्ले मैधेवेरे को बेहतरीन 73 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

बाग्लादेश की टीम को इस बार जिम्बाब्वे दौरे पर पहली बार पराजय का सामना करना पड़ा है। इससे पहले मेहमान टीम ने हर मैच में जीत हासिल की थी। एक टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच में जीत के बाद बांग्लादेश की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे की टीम ने एकजुटता का परिचय देते हुए बांग्लादेश को शिकस्त दी।

संक्षिप्त स्कोर

जिम्बाब्वे: 166/6

बांग्लादेश: 143/10

Quick Links