बांग्लादेश (Bangladesh) ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी बेहतरीन शुरुआत करते हुए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पहले मैच में 155 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट पर 276 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 28.5 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिटन दास को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। तमीम इकबाल खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद शाकिब अल हसन भी 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मोहम्मद मिथुन (19) और मोसद्देक होसैन (5) के आउट होने पर कुल स्कोर 74/4 हो गया। इस समय लिटन दास और महमुदुल्लाह ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 93 रन जोड़े। महमुदुल्लाह 33 रन बनाकर आउट हुए और लिटन दास ने 102 रन बनाए। अंतिम समय में अफीफ होसैन ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली और उनका साथ देते हुए मेहदी हसन ने भी 26 रन बनाए। इस तरह बांग्लादेश ने 9 विकेट पर 276 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ल्युक जोंगवे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मुजराबानी और नागरवा को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने सबसे पहले मरुमानी (0) का विकेट गंवाया। इसके बाद वेस्ले मधेवेरे भी 9 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पतन अंत तक नहीं रुका। रेगिस चकाबवा (54) के अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाया। 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और टीम 121 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 276/9
जिम्बाब्वे: 121/10