बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में धुंआधार बल्लेबाजी करके जिम्बाब्वे को जीत दिलाने के बाद सिकंदर रजा ने दी प्रतिक्रिया

सिकंदर रजा ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था
सिकंदर रजा ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पहले टी20 मुकाबले में 17 रनों से हराते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे को यह मैच जिताने में ऑल राउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने अहम भूमिका निभाई। रजा ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद गेंदबाजी में भी अच्छा काम किया। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड हासिल करने के बाद रजा ने कहा,

हमने सोचा था कि 170-180 रन ठीक रहेंगे। मेरी शुरुआत काफी अच्छी रही थी। मैं अपनी पारी को जारी रखना चाहता था और इसे आगे लेकर जाना चाहता था। मुझे नहीं लगता था इस विकेट पर 206 रन बनेंगे। कई मौके ऐसे आए जब गेंद काफी नीची रही थी। कुछ सर्जरी से गुजरने और काफी डरावनी चीजें देखने के बाद अब मुझे किसी भी चीज का डर नहीं लगता।

रजा के दम पर जिम्बाब्वे ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 43 रनों के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद वेस्ले माधेवेरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पारी को संभाला। रिटायर हर्ट होने से पहले उन्होंने 46 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें नौ चौके शामिल रहे थे। सिकंदर रजा ने पारी की समाप्ति धुआंधार तरीके से की। उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे।

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने पांच रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद लिटन दास (32) और अनामुल हक (26) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरने लगे। कप्तान नुरुल हसन ने 26 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now