जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश (Bangladesh) ने दूसरी पारी में खेलते हुए बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए। बांग्लादेश के पास कुल 237 रनों की बढ़त हो गई है। शदमान इस्लाम 22 और सैफ हसन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 276 रन बनाकर आउट हो गई थी।
कल के स्कोर 114/1 से आगे खेलते हुए जिम्बाब्वे के लिए ब्रेंडन टेलर और कैटानो ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टेलर 81 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कैटानो की भी बेहतरीन बल्लेबाजी का अंत हो गया और वह 87 रन बनाकर चलते बने। दुर्भाग्य कहा जाएगा कि दोनों का शतक नहीं बन पाया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों का काम आसान हो गया। डियोन मेयर्स 27 और चकाबवा 31 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और जिम्बाब्वे की पहली पारी 276 रन पर सिमट गई। गनीमत रही कि वे फॉलोऑन टालने में सफल रहे। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में मेहदी हसन ने 5 और शाकिब अल हसन ने 4 विकेट लेकर मेजबान टीम को जल्दी आउट करने में अहम योगदान दिया।
जवाब में दूसरी पारी में खेलते हुए बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाजों ने धीमी और सधी हुई बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए हैं और कुल 237 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है। चौथे दिन के खेल में मेहमान टीम की कोशिश तेजी से रन बनाते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी ताकि मेजबानों को लक्ष्य का पीछा करते हुए परेशानी का सामना करना पड़े। इस समय मैच पूरी तरह से बांग्लादेश की मुट्ठी में नजर आ रहा है।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 468/10, 45/0
जिम्बाब्वे: 276/10