तमीम इकबाल ने चोट के बाद भी शतक लगाकर बांग्लादेश को मैच जिताया

बांग्लादेश (Bangladesh) ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 49।3 ओवर में 298 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश ने 48 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन बनाकर मैच जीत लिया। तमीम इक़बाल को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिम्बाब्वे का पहला विकेट 36 रनों के कुल स्कोर पर मरुमानी (8) के रूप में गिरा। ब्रेंडन टेलर बेहतरीन टच में थे लेकिन उन्हें 28 रन के निजी स्कोर पर महमुदुल्लाह ने पवेलियन भेज दिया। हालांकि चकाबवा दूसरे छोर पर टिके हुए थे और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। उनके बाद सिकन्दर रजा और रयान बर्ल ने मिलकर छठे विकेट के लिए एक शतकीय भागीदारी करते हुए जिम्बाब्वे का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। रजा 57 और बर्ल 59 रन बनाकर आउट हुए, तब जिम्बाब्वे की पारी भी 298 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई। बांग्लादेश के लिए सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट चटकाए। महमुदुल्लाह को भी 2 विकेट मिले।

जवाब में खेलते हुए लिटन दास और तमीम इकबाल ने मिलकर बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। लिटन दास 32 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तमीम इकबाल घुटने की चोट के बाद भी क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने शाकिब अल हसन (30) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान इकबाल ने अपना भी अर्धशतक पूरा किया और महमुदुल्लाह के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। वह अपना शतक पूरा करने के बाद 112 रन के स्कोर पर आउट हुए लेकिन बांग्लादेश की टीम को जीत की तरफ धकेलकर गए। नुरुल हसन ने नाबाद 45 और अफीफ होसैन ने नाबाद 26 रन बनाकर टीम को लक्ष्य प्राप्त करा दिया और बांग्लादेश ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। जिम्बाब्वे के लिए तिरीपनो और मैधेवेरे ने 2-2 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

जिम्बाब्वे: 298/10

बांग्लादेश: 302/5

Quick Links

Edited by Naveen Sharma