बुलवायो में आज से ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (ZIM vs WI) की शुरुआत हुई। पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा, इसी वजह से पूरे ओवर का खेल देखने को नहीं मिला। पहले दिन के स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 51 ओवर में बिना किसी नुकसान के 112 रन बना लिए थे।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले सत्र में क्रेग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने संभलकर शुरुआत की और ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। लंच तक वेस्टइंडीज ने 27 ओवर में 54 रन बना लिए थे।
लंच के बाद ब्रेथवेट ने 29वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस सत्र में वेस्टइंडीज ने भी सौ के आंकड़े को पार किया। कुछ देर बाद चंद्रपॉल भी अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। यहाँ से ज्यादा देर का खेल नहीं हुआ और काफी इंतजार के बाद स्टंप्स हो गया। ब्रेथवेट और चंद्रपॉल 55-55 रन बनाकर नाबाद थे।
ज़िम्बाब्वे के लिए पांच खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू
टेस्ट सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट और कुछ अन्य कारणों की वजह से मौजूद नहीं हैं। नियमित टेस्ट कप्तान शॉन विलियम्स चोट के कारण बाहर हैं। सिकंदर रजा और रयान बर्ल टी20 लीग में अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इनके अलावा ब्लेसिंग मुज़राबानी और टेंडाई चटारा अपनी-अपनी चोट से उबर रहे हैं। इसी वजह से ये दोनों भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ज़िम्बाब्वे ने जिन पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया, उनमें तफाद्जवा सिगा, ब्रैड इवांस, इनोसेंट काइया, गैरी बैलेंस और तनुनुरवा माकोनी शामिल हैं। बता दें कि बैलेंस पहले इंग्लैंड के लिए भी टेस्ट खेल चुके हैं और ज़िम्बाब्वे के लिए भी वह खेल रहे हैं।
फैंस को उम्मीद होगी कि मैच के शेष दिनों में बारिश का खलल न हो और उन्हें मैदान पर अच्छी क्रिकेट देखने को मिले।