वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने जमाये ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतक, दूसरे दिन भी बारिश ने किया खेल का मजा किरकिरा 

वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की

बुलवायो में खेले जा रहे ज़िम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज (ZIM vs WI) टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण प्रभावित और फैंस को महज 38 ओवर का ही एक्शन देखने को मिला। दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 89 ओवर में बिना किसी नुकसान के 221 रनों का स्कोर बना लिया था। वेस्टइंडीज के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने शतक पूरे कर लिए थे और नाबाद लौटे।

बारिश के कारण लग रहा था कि आज खेल संभव नहीं होगा लेकिन दो सत्र के बाद, अंतिम सत्र में खेल शुरू हुआ। कल के स्कोर 112/0 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपनी लय को बरकरार रखा और 68वें ओवर में टीम के स्कोर को 150 पहुंचा दिया। कुछ देर बाद कप्तान ब्रेथवेट अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने 226 गेंदों का सहारा लिया। दोनों खिलाड़ियों ने दो सौ रनों की साझेदारी पूरी की और टीम के स्कोर को भी आगे बढ़ाने का काम किया। खेल समाप्त होने के कुछ देर पहले चंद्रपॉल ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया। इस तरह वेस्टइंडीज ने 89 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 221 रन बना लिए थे। ब्रेथवेट 246 गेंदों में सात चौके की मदद से 116 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, चंद्रपॉल भी 10 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर डटे हुए थे।

बारिश की वजह से दो दिनों में हुआ है 91 ओवर का खेल बर्बाद

इस मैच में दो दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक महज 89 ओवर का ही खेल संभव हुआ है। पहले दिन 51 ओवर का खेल हुआ था और बाकी के 39 ओवर बारिश की भेंट चढ़ गए थे, वहीं दूसरे दिन 52 ओवर बारिश की वजह से नहीं डाले गए और केवल 38 ओवर का ही खेल देखने को मिला। मैच में अगर बारिश का ऐसा ही प्रभाव रहा तो फिर नतीजा निकलने की संभावना काफी कम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar