इंग्लैंड के लिए खेल चुके खिलाड़ी ने ज़िम्बाब्वे के लिए डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ की जोरदार बल्लेबाजी 

गैरी बैलेंस ने शानदार पारी खेली
गैरी बैलेंस ने शानदार पारी खेली

बुलवायो टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त 89 रनों की हो गई थी। इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी 379/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से 68 रन पीछे थे।

कल के स्कोर 114/3 से आगे खेलने उतरी जिम्बाब्वे को जल्द ही बड़ा झटका लगा और अर्धशतक लगा चुके इनोसेंट काइया 67 रन बनाकर 128 के स्कोर पर आउट हुए। टी सिगा भी ज्यादा देर नहीं टिके और 2 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। कुछ और विकेट गिरे, इस तरह ज़िम्बाब्वे ने लंच तक 192/7 का स्कोर बना लिया था। ज़िम्बाब्वे के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे गैरी बैलेंस 38 रन बनाकर नाबाद थे।

लंच के बाद, बैलेंस ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्हें ब्रैंडन मावुता का साथ मिला। दोनों खिलाड़ियों ने डटकर बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी करते हुए ज़िम्बाब्वे के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान मावुता ने अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं बैलेंस ने ज़िम्बाब्वे के लिए अपना टेस्ट शतक जड़ा। चाय तक, दोनों ने कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और ज़िम्बाब्वे ने 111 ओवर में 313/7 का स्कोर बना लिया था।

अंतिम सत्र में, मावुता 56 रन बनाकर 327 के स्कोर पर आउट हुए। विक्टर न्यौची ने 13 रन बनाये। गैरी बैलेंस ने रिचर्ड एनगार्वा (19*) के साथ मिलकर 38 रनों की अविजित साझेदारी की और टीम ने 125 ओवर में 379/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। बैलेंस ने नाबाद 137 रन बनाये और डेब्यू टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज को स्टंप्स से पहले 11 ओवर खेलने को मिले और उन्होंने अपने विकेट बचाये रखने में सफलता हासिल की। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 13 और तेजनारायण चंद्रपॉल 10 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links