बुलवायो में ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला (ZIM vs WI) ड्रॉ रहा। अंतिम दिन ज़िम्बाब्वे ने 272 रनो का लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 134/6 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 203/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। वेस्टइंडीज के तेजनारायण चंद्रपॉल को दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कल के स्कोर 21/0 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज को 32 के स्कोर पर पहला झटका लगा। पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले तेजनारायण चंद्रपॉल 15 रन बनाकर ब्रैड इवांस का शिकार बने। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भी 25 रन बनाकर 50 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से रेमैन रेफर (45*) और जर्मेन ब्लैकवुड (38*) ने पारी को संभाला और लंच तक स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 131 तक पहुंचा दिया।
दूसरे सत्र में रेफर और ब्लैकवुड ने अपनी साझेदारी को शतकीय साझेदारी में तब्दील किया। इस साझेदारी को वेलिंग्टन मसाकादज़ा ने तोड़ा और रेफर 58 रन बनाकर 157 के स्कोर पर चलते बने। ब्लैकवुड भी अर्धशतक पूरा करने के बाद 57 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेस ने 14 रन बनाये। काइल मेयर्स 17 और जोशुआ डा सिल्वा 9 रन बनाकर नाबाद रहे और वेस्टइंडीज ने 60 ओवर में 203/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। ज़िम्बाब्वे के लिए मसाकादज़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
ज़िम्बाब्वे की दूसरे पारी की तीन ही गेंदें हुई थीं और बारिश ने दस्तक दे और चाय की घोषणा हो गई। खेल शुरू होने पर टीम को पहला झटका 14 के स्कोर पर लगा। तनुनुरवा माकोनी 9 रन बनाकर आउट हुए। इनोसेंट काइया भी 24 रन बनाकर चलते बने। चामु चिभाभा के बल्ले से सबसे ज्यादा 31 रन आये। कप्तान क्रेग एर्विन ने 17 रनों की पारी खेली। वहीं, अपनी टीम की पहली पारी में शतक बनाने वाले गैरी बैलेंस ने 18 रन बनाये। यहाँ से लगा कि वेस्टइंडीज मैच जीत सकती है लेकिन टी सिगा और वेलिंग्टन मसाकादजा ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और म मैच ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोटी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।
इससे पहले वेस्टंडीज ने अपनी पहली पारी में 447/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 379/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी।