वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने चटकाए 7 विकेट, ज़िम्बाब्वे की पारी सस्ते में सिमटी 

गुडाकेश मोती ने घातक गेंदबाजी की
गुडाकेश मोती ने घातक गेंदबाजी की

ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच आज से दो टेस्ट मैचों के दूसरे टेस्ट (ZIM vs WI) की शुरुआत बुलवायो में हुई। पहले दिन के स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 41 ओवर में 133/4 का स्कोर बना लिया था और 18 रनों की बढ़त बना ली थी। इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 115 रनों पर सिमट गई थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे को 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर तनुनुरवा मकोनी बिना खाता खोले आउट हो गए। चामु चिभाभा ने 10 रन बनाये और 48 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इनोसेंट काइया ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की और 38 रन बनाये। मिल्टन शुम्बा ने 3 रनों की पारी खेली, वहीं टी सिगा कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। कप्तान क्रेग एर्विन के बल्ले से 22 रनों की पारी आई। लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी और पूरी टीम 40.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डोनाल्ड तिरिपानो ने नाबाद 23 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने सात विकेट चटकाए। जेसन होल्डर ने भी दो विकेट अपने नाम किये।

जवाब में पहली पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 7 रन बनाकर 13 के स्कोर पर आउट हुए। तेजनारायण चंद्रपॉल ने 36 रनों की पारी खेली। रेमन रेफर ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए 53 रन बनाये। जर्मन ब्लैकवुड ने भी 22 रनों की अहम पारी खेली। स्टंप्स तक काइल मेयर्स 8 और रोस्टन चेस 5 रन बनाकर नाबाद थे। ज़िम्बाब्वे के लिए ब्रैंडन मवुटा ने दो विकेट अपने नाम किये।

Quick Links