बुलवाया में खेले जा रहे ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट (ZIM vs WI) का दूसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 90.4 ओवर में 290/8 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 175 रनों की हो गई थी। क्रीज़ पर जेसन होल्डर 3 और गुडाकेश मोती 11 रन बनाकर नाबाद थे।
कल के स्कोर 133/4 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेस और काइल मेयर्स की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की। मेयर्स 30 रन बनाकर 184 के स्कोर पर ब्रैंडन मवुटा का शिकार बने। यहाँ से चेस को जोशुआ डा सिल्वा का साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। इस दौरान रोस्टन चेस अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और सिल्वा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की। लंच तक वेस्टइंडीज ने 236/5 का स्कोर बना लिया था। चेस 56 और सिल्वा 25 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज ने 250 का आंकड़ा हासिल किया। कुछ देर बाद, रोस्टन चेस 70 रन बनाकर चलते बने। उनका विकेट 269 के स्कोर पर गिरा। इस सत्र में बारिश के कारण ज्यादा खेल नहीं हुआ और चाय तक वेस्टइंडीज ने 85.1 ओवर में 269/6 का स्कोर बना लिया था। जोशुआ डा सिल्वा 43 और जेसन होल्डर बिना खाता खोले मौजूद थे।
आखिरी सत्र में भी काफी देर खेल बारिश की वजह से प्रभावित रहा। जब वेस्टइंडीज की पारी शुरू हुई तो उन्होंने सबसे पहले जोशुआ डी सिल्वा का विकेट गंवाया, जो 44 रन बनाकर 270 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। अल्जारी जोसेफ भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर विक्टर न्यौची की गेंद पर आउट हुए। कुछ देर बाद फिर से बारिश ने प्रभाव डाला और अम्पायर्स को स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी। ज़िम्बाब्वे के विक्टर न्यौची और ब्रैंडन मवुट ने तीन-तीन विकेट चटकाए।