वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, कई धाकड़ प्लेयर्स को मिली जगह

Zimbabwe v Vanuatu - ICC Women
जिम्बाब्वे टीम की प्लेयर्स बल्लेबाजी के दौरान

Zimbabwe Women Squad Announced for USA Tour: जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेट टीम यूएसए के साथ तीन टी20 और दो वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ऐतिहासिक दौरे के लिए जिम्बाब्वे के 15 सदस्यीय स्क्वाड का भी ऐलान हो गया है। बता दें कि इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगा, जिसका पहला मुकाबला 25 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके बाद 1 और 3 मई को दो वनडे मैच खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Ad

ये सीरीज जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम है। ये पहला मौका है, जब जिम्बाब्वे द्विपक्षीय सीरीज यूएसए में खेलेगी। इस दौरे पर उम्दा प्रदर्शन करके जिम्बाब्वे की टीम ग्लोबल स्टेज पर खुद को साबित करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मैच अक्टूबर 2024 में खेला गया था, जब यूएसए ने वनडे सीरीज के लिए हरारे का दौरा किया था। मेजबान टीम ने इस पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया था।

इस दौरे को लेकर जिम्बाब्वे के हेड कोच वाल्टर चावागुटा ने कहा, 'अमेरिकी दौरे से हमें जुलाई में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी करने में मदद मिलेगी, जो हमें अगले वर्ष एफटीपी से पहले यह अनुमान लगाने में मदद करेगा कि हमारी टीम किस स्थिति में है। इससे इस वर्ष के अंत में होने वाले अफ्रीका क्वालीफायर्स के लिए हमारा सफर शुरू हो जाएगा।'

जिम्बाब्वे ने जो 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है, उसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। लीडरशिप के लिए चिपो मुगेरी-तिरिपानो और मोडेस्टर मुपाचिकवा जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को चुना गया है, जो टीम का मार्गदर्शन करेंगी। केलिस एनधलोवु और बेलव्ड बिजा जैसी युवा प्लेयर्स के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।

Ad

यूएसए दौरे के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड:

बिजा बिलव्ड, चिपारे फ्रांसेस्का, धुरुरू चिएड्जा, माभेरो लिंडोकुहले, मकुशा तेंदई, मारेंज प्रीशियस, मथोम्बा नताशा, मुगेरी-तिरिपानो चिपो, मुपाचिक्वा मोडेस्टर, नधलोवु केलिस, नकोमो जोसेफिन, पासिपनोड्या रून्यारारो, सिबांडा नोमवेलो, त्शुमा लोरेन, ज़िमुनु एडेल।

नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: ग्वानज़ुरा न्याशा, निदिराया केली

दौरे का कार्यक्रम:

पहला टी20 मैच: 25 अप्रैल, शुक्रवार

दूसरा टी20 मैच: 27 अप्रैल, रविवार

तीसरा टी20 मैच: 29 अप्रैल, मंगलवार

पहला वनडे मैच: 1 मई, गुरुवार

दूसरा वनडे मैच: 3 मई, शनिवार

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications