Largest margin of victory by runs in T20I: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने गाम्बिया के विरुद्ध खेले मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। इनमें रनों के लिहाज से हासिल की हुई सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी शामिल है। जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रन के बड़े अंतर हराया है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिम्बाब्वे से पहले ये रिकॉर्ड नेपाल के नाम दर्ज था। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 344/4 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में गाम्बिया की टीम 14.4 ओवरों में महज 54 रन पर ढेर हो गई।
सिकंद रजा ने 33 गेंदों में ठोका शतक
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका उप क्षेत्रीय क्वालीफायर बी के 12वें मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ। ब्रायन जॉन बेनेट (50) और ताड़ीवानाशे मरूमानी (62) की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 98 रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों का विकेट गिरने के बाद कप्तान सिकंदर रजा गाम्बिया के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने गाम्बिया के किसी भी गेंदबाज रहम नहीं किया और महज 33 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी। वह 43 गेंदों में 133 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, क्लाइव मदांडे ने नाबाद 53 रन बनाए। इन पारियों की मदद से जिम्बाब्वे 4 विकेट खोकर 344 रन बनाने में सफल रही, जो कि टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा टोटल भी है।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
पहले से उम्मीद थी कि गाम्बिया की टीम इस टारगेट को किसी भी हाल में चेज नहीं कर पाएगी। गाम्बिया का सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाया। यही वजह रही कि पूरी टीम महज 14.4 ओवरों में 54 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगरवा और ब्रैंडन मावुता सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, दोनों ने 3-3 विकेट झटके।
टी20 इंटनेशनल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 5 टीमें
1. जिम्बाब्वे 290 रन बनाम गाम्बिया (2024)
2. नेपाल 273 रन बनाम मंगोलिया (2023)
3. चेक रिपब्लिक 279 रन बनाम तुर्की (2019)
4. कनाडा 208 रन बनाम पनामा (2021)
5. जापान 205 रन बनाम मंगोलिया (2024)