ज़िम्बाब्वे XI ने हरारे में खेले गए चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका 'ए' को 62 रनों से बुरी तरह हराया। ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 135/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से मिल्टन शुम्बा ने चार और कप्तान सिकंदर रज़ा ने तीन विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और 40 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। मिल्टन शुम्बा ने 40 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और रयान बर्ल (31 गेंद 41) के साथ छठे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को 100 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका 'ए' की तरफ से गेराल्ड कोट्ज़ी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं ग्लेंटन स्टूरमैन ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज (खया जोंडो 18 और कप्तान हेनरिक क्लासेन 14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके और पूरी टीम सिर्फ 16 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में उपयोगी रन बनाने के बाद शुम्बा ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सिर्फ 15 रन देकर चार विकेट लिए। सिकंदर रज़ा ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने शुरूआती तीन मैच जीतकर पहले ही टी20 सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है और पांचवां एवं अंतिम मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ज़िम्बाब्वे XI को 2-1 से हराया था।
ज़िम्बाब्वे की ए टीम फिलहाल तीन वनडे एवं तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए नेपाल के दौरे पर है। टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, वहीं वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और निर्णायक मुकाबला 9 मई को खेला जाएगा।