ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच मैच हुआ ड्रॉ, कैरेबियाई कप्तान का जबरदस्त शतक

Zimbabwe vs West Indies, Tout Game ( Pic - Zimbabwe Cricket)
Zimbabwe vs West Indies, Tout Game ( Pic - Zimbabwe Cricket)

बुलावायो में ज़िम्बाब्वे XI और वेस्टइंडीज (ZIMXI vs WI) के बीच खेला गया तीन दिवसीय टूर गेम ड्रॉ रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 517 रन बनाये, जवाब में ज़िम्बाब्वे की पहली पारी महज 122 के स्कोर पर सिमट गई। अंतिम दिन, अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 82/2 का स्कोर बना लिया था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की ओपनिंग साझेदारी ने लंच तक 30 ओवर में 87 रन जोड़े। इस दौरान ब्रेथवेट अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। लंच के बाद, दोनों ने शतकीय साझेदारी पूरी की। हालाँकि, 137 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा और चंद्रपॉल 46 रन बनाकर चलते बने। ब्रेथवेट डेट रहे और चाय के पहले उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। चाय तक वेस्टइंडीज ने 61 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए थे।

चाय के बाद, कैरेबियाई कप्तान बल्लेबाजी करने नहीं आये और 116 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हुए। एनक्रूमाह बोनर 3 रन बनाकर 199 के स्कोर पर आउट हुए। इसी स्कोर पर रेमन रिफर भी 23 रन रन बनाकर चलते बने। जर्मेन ब्लैकवुड ने 17 रन बनाये। काइल मेयर्स और डेवोन थॉमस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों स्कोर को 295 तक ले गए। मेयर्स ने 46 रनों की पारी खेली। यहाँ से वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगा और टीम ने स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए थे। थॉमस 42 और जोशुआ डा सिल्वा 42 रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज के लिए अच्छी नहीं रही और टीम ने डेवोन थॉमस का विकेट 334 के स्कोर पर गंवाया। वह 49 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से सिल्वा और रोस्टन चेस ने अच्छी बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज ने लंच तक 6 विकेट पर 418 रन बना लिए थे। लंच के बाद, सिल्वा ने अपना शतक पूरा किया और 100 के निजी स्कोर पर नॉट आउट रहते रिटायर हो गए। चेस ने भी अर्धशतक पूरा किया। 492 के स्कोर पर जेसन होल्डर 4 और 517 के स्कोर पर अल्ज़ारी जोसेफ 11 रन बनाकर आउट हो गए। चेस 87 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 132.5 ओवर में 517 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे के लिए मिल्ट शुम्बाा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

पहली पारी खेलने उतरी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने चाय तक 10 ओवर में 30 रन बनाते हुए अपने दो विकेट गंवा दिए थे। ओपनर कुदज़ई मौन्ज़े खाता भी नहीं खोल पाए और जॉयलॉर्ड गम्बी 11 रन बनाकर आउट हुए। चाय के बाद, दूसरे ओपनर तनुनुरवा मकोनी भी 13 रन बनाकर 30 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वेस्ली मैधेवेरे 0 और टोनी मुन्योंगा 1 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह स्टंप्स तक ज़िम्बाब्वे ने 21.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे। टिमीसेन मारुमा 15 और मिल्टन शुम्बा 9 रन बनाकर नाबाद थे।

तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे की पारी ज्यादा नहीं टिकी और पूरी टीम 56.3 ओवर में 122 के स्कोर पर सिमट गई । वेस्टइंडीज के तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने भी दो विकेट गंवाए। तेजनारायण चंद्रपॉल 27 रन बनाकर नाबाद रहते हुए रिटायर्ड हुए। बैड लाइट के कारण खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 27.1 ओवर में 82/2 का स्कोर बना लिया था और मुकाबला ड्रॉ रहा। जर्मेन ब्लैकवुड 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच 4 फ़रवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज के दोनों मैच बुलवायो में खेले जायेंगे। दूसरा टेस्ट 12 फरवरी से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications