Zimbabwe Women और Bangladesh Women (ZM-W vs BD-W) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो में खेला जाएगा।
Bangladesh Women की टीम ने सीरीज के पहले वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए Zimbabwe Women को एकतरफा मुकाबले में हराया था। वो अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे, तो दूसरी तरफ Zimbabwe Women टीम की नजर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी।
ZM- W vs BD-W के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Zimbabwe Women
मैरी एने मुसोंडा, एश्ले एनदिराया, मोडेस्टर मुपाचिकवा, क्रिस्टाबेल चटोंज्वा, शिएडजा धुरुरु, लॉरेन टशुमा, प्रिशियस मरंगे, टैस्मीन ग्रैंजर, नोमवेलो सिबांडा, एस्थर म्बोफना और जोसफिन एनकोमो।
Bangladesh Women
फहीमा खातुन, मुरशिदा खातुन, नुशात टैसनिया, फरजाना हक, शरमीन अखतर, रुमाना अहमद, रितु मोनी, सोभाना मोस्ट्री, सलमा खातुन, जाहानारा आलम और नाहिदा अकतर।
मैच डिटेल
मैच - Zimbabwe Women vs Bangladesh Women
तारीख - 13 नवंबर 2021, 1 PM IST
स्थान - बुलावायो
पिच रिपोर्ट
बुलावायो में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाज हावी हो सकते हैं। बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने से पहले विकेट पर विकेट पर समय बिताना होगा। पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
ZM-W vs BD-W के बीच दूसरे वनडे के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: शिएडजा धुरुरु, फरजाना हक, शरमीन अखतर, मैरी एने मुसोंडा, रुमाना अहमद, सलमा खातुन, प्रिशियस मरंगे, जोसफिन एनकोमो, जाहानारा आलम, फहीमा खातुन और नाहिदा अकतर।
कप्तान - रुमाना अहमद, उपकप्तान - जाहानारा आलम
Fantasy Suggestion #2: शिएडजा धुरुरु, फरजाना हक, शरमीन अखतर, मैरी एने मुसोंडा, रुमाना अहमद, सलमा खातुन, प्रिशियस मरंगे, टैस्मीन ग्रैंजर, जाहानारा आलम, नोमवेलो सिबांडा और नाहिदा अकतर।
कप्तान - रुमाना अहमद, उपकप्तान - प्रिशियस मरंगे