EA Sports के नए FIFA 17 की ये हैं वो 10 बातें, जो बनाती हैं इसे बेमिसाल

journey2-1470931505-800
2. फ्रोस्टबाइट (Frostbite)
frost-1470931250-800

गेम की दूसरी सबसे खास बात है इसमें इस्तेमाल किया गया फ्रोस्टबाइट इंजन। ये तकनीक किसी वीडियो गेम को वास्तविक दुनिया के जैसा बनाने का काम करती है। इसके चलते ये गेम महज फुटबॉल फील्ड पर खेलने के अलावा, फुटबॉल के पूरी दुनिया का अनुभव कराता है। इससे पहले ये इंजन 'बैटिलफील्ड' और 'स्टार वॉर्स बैटिलफ्रंट' जैसे गेम्स में इस्तेमाल किया जा चुका है। प्लेयर की जर्नी तैयार करने का काम इसी फीचर की मदद से फीफा ने बनाया है। इससे पहले के फीफा गेम सिर्फ फील्ड पर ही केंद्रित रहते थे। लेकिन फ्रोस्टबाइट तकनीक खेलने वालों को फुटबॉल की शानदार दुनिया का हिस्से बनने का एक्सपीरियंस देगी। गेम के निर्माता ऐरॉन मेक्हार्डी कहते हैं कि हम इस तकनाक पर केरीब दो साल से काम कर रहे थे और इसे सफल बना पाए हैं। उन्होंने बताया कि फ्रोस्टबाइट एक वीडियो गेम को बहुत ही वास्तविक और अनोखा रियल लाइफ अनुभव देता है। ऐरॉन ने कहा कि ये इंजन इस बार और भी बेहतर रूप में इस गेम में डाला गया है। जिसके कारण गेम के विजुएल आपको रियल लगेंगे।