PES 2017 रिव्यु: कोनामी ने बनाया अब तक का सबसे बेहतरीन ऑफलाइन फुटबॉल गेम

PES

साल बदलता है, लेकिन फुटबॉल की दुनिया में FIFA और PES के बीच बनी होड़ बरकरार रहती है। ये दोनों फुटबॉल की दुनिया काफी लोकप्रिय भी हैं। EA स्पोर्ट्स ने जहां FIFA के सभी लीग के लाइसेंस लिए हैं। तो वहीं PES ने UEFA के अधिकारिक राईटस खरीदे हैं, जिसमें चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग शामिल है। ऐसे में इन दोनों बड़े ब्रांड्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी हुई है। हाल ही में PES ने अपना 17वां संस्करण लांच किया है। इसका डेवलपर कोनामी है, जिसने ऑडियंस का पूरा ध्यान रखते हुए इस बार खेल को और बेहतर बनाया है। जिसमें प्लेयर आईडी, पासिंग, फर्स्ट टच, चेहरों का एनीमेशन और दुनिया भर के बेहतरीन क्लबों को शामिल किया है। जिससे आपको फुटबॉल खेलने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। गेमप्ले और फिजिक्स [embed]https://youtu.be/giOccTelEfo[/embed] PES 2016 ने अपने आप में इस बार काफी सुधार किया है। इस साल कोनामी ने बहुत बड़ा कदम उठाते हुए पुराने फीचर को बेहतर बनाया और कई बेहतरीन नए फीचर पेश किए हैं। पासिंग, एक्यूरेसी और यूजर को अच्छे से पेश किए है। इस बार इस गेम में यूजर अपनी गेमिंग स्किल दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। साथ ही स्किल खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने में भी आसानी होगी। कुल मिलाकर कोनामी ने इस बार PES को काफी बेहतरीन बनाया है। इस ऑफलाइन गेम में वास्तविकता ज्यादा झलकेगी। इसमें बहुत ज्यादा कंप्यूटर या कठिन कमांड्स नहीं हैं। इसमें गलती करने के चांस भी कम हैं। जिसकी वजह से ये काफी आसान गेम बन गया है। PES 16 में गोलकीपर को काफी इम्प्रूव किया गया है। इस बार गोलकीपर अच्छे शॉट भी रोकने में मददगार साबित होगा। जिसके रिएक्शन भी काफी अच्छे होंगे। वह गोल न बचाने पर, बचाने पर और गलत फैसलों पर अपनी भावनाएं जाहिर करेगा। जिसमें ख़ुशी, गुस्सा और फ्रस्टेशन होगा। कस्टोमाईजेशन और लाइसेंसिंग कोनामी ने बार्सिलोना, आर्सेनल, बोरुसिया डोर्टमंड और लिवरपूल जैसे बड़े नामों का लाइसेंस लिया है। जिससे गेम की वास्तविकता काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा आप खुद भी इनमें से नाम रख सकते हैं। इससे पहले के संसकरण में ऐसा नहीं था। जो इस गेम की बड़ी कमी थी। PES ने इस बार इंग्लिश प्रीमियर लीग और मार्की क्लब जैसे रियल मेड्रिड का लाइसेंस लेकर खुद को मजबूत किया है। इसके अलावा अब यूजर खुद टीम का नाम, लोगो, किट्स और खिलाड़ी जोड़ सकता है। ग्राफिक्स इस गेम में 100 से ज्यादा एनीमेशन फेस जोड़े गये हैं। हालांकि ये फीफा के नए फ्रॉस्टबाईट इंजन के सामने नहीं टिकता है, लेकिन उससे बुरा भी नहीं है। प्लेयर की एंट्री और उनका लुक इस बार पिछले वर्जन की तुलना में शानदार है। हालांकि कमेंटरी में एक बार फिर कमजोरी उजागर होती दिखी है। पीटर डरी और जिम बेग्लिन ने ये जिम्मा संभाला है। लेकिन आवाज और उनकी व्याख्या में जान नहीं है। मास्टर लीग और ऑनलाइन मोड ऑफलाइन मोड में खेलने के लिए ये गेम बहुत ही अच्छा है। लेकिन जब आप इसे ऑनलाइन खेलते हैं, तो कहानी कुछ और होती है। ऑनलाइन मोड में गेम में मल्टीप्लेयर के साथ-साथ गेम की स्मूथनेस बहुत ही जबरदस्त है। बिलकुल ही अलग अनुभव प्राप्त होता है। मास्टर लीग इस गेम एक शानदार और एडऑन फीचर है, जो अमेजिंग है। इसके लिए यूजर को दो घंटे के अंदर ट्रान्सफर पॉलिसी पर काम करना होता है। चैंपियंस लीग, यूरोपा लीग और लीजेंड मोड से गेम में शानदार अनुभव मिलता है। रेटिंग: 7.5/10