दुनिया की 10 फुटबॉल टीम जिनके पास है कमाल का फैन सपोर्ट

dortmund-1470841982-800
4.गेलाटासेरे
gala-1470842051-800

कई सारे ऑनलाइन पोल में ये बात सामने आ चुकी है कि तुर्की के ज्यादातर फुटबॉल दीवाने वहां के सबसे मशहूर क्लब 'गेलाटासेरे' को सपोर्ट करते हैं। ये फैंस मैच के दौरान, बाहर की टीमों के लिए, सबसे ज्यादा उत्तेजित और भड़कीला वातावरण बनाने के लिए जाने जाते हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रह चुके रेयान गिग्स ने एक बार कहा था कि मैने कभी भी गेलाटासेरे जैसा फैन सपोर्ट एक्सपीरियंस नहीं किया। हम मैच से दो घंटा पहले ग्राउंड देखने गए, तो पता चला कि ये स्टेडियम उस समय तक पूरा भर चुका है। कहा जाता है कि क्लब के हर मैच में, फैंस स्टेडियम की क्षमता से ज्यादा तादाद में जुट जाते हैं। इसके अवाला गेलाटासेरे के सपोर्टर मैच के दौरान अक्सर फील्ड में चीजें फैंकने जैसी हरकत करते हैं। हालांकि इस क्लब का फैन सपोर्ट कई दशकों से शिद्दत के साथ अपनी टीम का साथ देता आ रहा है। टीम के कई खिलाड़ियों ने भी माना है कि हजारों की संख्या में ऐसे बेहद जोशीले प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उन्हें मानसिक तौर पर काफी तैयार होना पड़ता है।