एक और नाम जिसे बहुत से लोगों ने नहीं सुना होगा और वह है वाएल गोमा का नाम। जिसके लिए उन्हें माफ किया जा सकता है। कई मुश्किलों के बावजूद भी गोमा ने शानदार 29 ट्रॉफी अपने क्लब फुटबॉल के दौरान जीती। अपने जीवन के 2 दशक से ज्यादा खेलते हए इस इजिप्ट के खिलाड़ी ने तीन फुटबॉल क्लब के साथ करार किया। गोमा ने अपने कैरियर के दौरान तीन क्लबों के लिए खेले जिसमें अल-मेहाला, अल-अहली और अल-सिलिया शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने 2006 में इंग्लिश साइड ब्लैकबर्न रोवर्स में शामिल होने के करीब आये थे।
Edited by Staff Editor