2016 में विश्व के सबसे अमीर फुटबॉल मैनेजर

593254262-head-coach-diego-pablo-simeone-of-atletico-gettyimages-1473426985-800

फुटबॉल जगत में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं उनके मैनेजर्स को भी मिलती है बेतहाशा दौलत। एक फुटबॉल टीम के मैनेजर का काम इतना चुनौतीपूर्ण होता है और मैनेजर हर वक्त इतने दबाव में होता है कि करियर में एक अदद बड़ी हार भी दामन दागदार करने के लिए काफी होती है। क्लब मालिक सिर्फ जीत की ही अपेक्षा करते हैं और ऐसे न होने पर सबसे पहले गाज मैनेजर पर ही गिरती है। हालांकि मैनेजर का पद बड़ा होता है और इसलिए इसमें बेशुमार दौलत होती है। चलिए देखते है दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल मैनेजर: 10. डिएगो सिमोन क्लब: एटलेटिको मैड्रिड वेतन: 4.4 मिलियन पाउंड 2013-14 में ला लीगा खिताब जीतकर और तीन सीजन में क्लब को दो चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचाने के बाद, डिएगो ने 2015 में अपने लिए 5 साल का करार हासिल किया। अर्जेंटीना के इस स्टार की नियुक्ति के बाद स्पेनिश क्लब में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। पिछले कुछ वर्षों में सिमोन ने जिस तरह से अपनी पहचान बनाई है और क्लब का विकास किया है उससे उनके खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है। जिस बात का मलाल डिएगो सिमोन को आज भी है वो है दो बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में रियल मैड्रिड के हाथों मिली हार। जब तक एटलेटिको यूरोपियन चैम्पियन है सिमोन कहीं नहीं जाएंगे। 9. जिनेदिन जिदान क्लब: रियल मेड्रिड वेतन: 4.6 मिलियन पाउंड 593250274-head-coach-zinedine-zidane-of-real-madrid-gettyimages-1473426503-800 हालांकि स्पेनिश फुटबॉल से जुड़े फ्रांस के इस दिग्गज को अभी 9 महिने ही हुए हैं, और वो रियल मेड्रिड को चैम्पियन लीग का खिताब जिताने में कामयाब रहे हैं। पूर्व रियल मेड्रिड खिलाड़ी जिदाने क्लब में पहले ही बतौर खिलाड़ी ख्याति प्राप्त कर चुके हैं और अब बतौर प्रबंधक भी वो खुद को साबित करने की राह पर अग्रसर हैं। ला लीगा लीग के इस सीजन की शुरूआत के साथ ही जिदाने की सर्वोच्च प्राथमिकता स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के लिए चैम्पियनंस एफसी बार्सिलोना को मात देने की होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियल मेड्रिड के खिताब जीतने के बाद जिदाने का वेतन दोगुना हो गया था। 8. रोनाल्ड कोईमैन क्लब: एवर्टन वेतन: 6 मिलियन पाउंड 596417120-everton-manager-ronald-koeman-during-the-gettyimages-1473427109-800 दो साल साउथैम्पटन के साथ बिताने के बाद, रोनाल्ड ने पिछले जून में एवर्टन के साथ 3 साल का करार किया है। 53 वर्षीय डचमैन से भविष्य में काफी उम्मीदें है और एवर्टन के प्रशंसक भी रोवर्ट मार्टिन्ज के पिछले दो सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोनाल्ड से अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं। रोनाल्ड का पूरा ध्यान जिस तरह से एजेक्स, बेनफिका और पीएसवी को उन्होंने बुलंदियों तक पुहंचाया था वैसे ही एवर्टन की खोई साख वापस दिलाने पर है। एवर्टन के नए प्रबंधक की निगाहें क्लब के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को निपुण बनाने पर हैं। रोनाल्ड को अपने क्लब में शामिल करने के लिए एवर्टन को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। पूर्व बार्सिलोना खिलाड़ी ने 6 मिलियन पाउंड में एवर्टन के साथ 3 साल का करार किया है। 7. एंटोनियो कोंटे क्लब: चेल्सी वेतन: 6.6 मिलियन पाउंड 589917904-antonio-conte-manager-of-chelsea-looks-on-gettyimages-1473427437-800 रोमन अब्रामोविच जानते थे कि चेल्सी के पूर्व प्रबंधक जोस मौरिन्हो के समकक्ष एंटोनियो कोंटे को टीम की बागडोर सौंपना आसान नहीं होगा। लेकिन क्लब ने कोंटे को टीम प्रबंधक की जिम्मेदारी देकर चेल्सी के साथ जोड़ लिया। हालांकि चेल्सी एफसी बदलाव के दौर से गुजर रही है, लेकिन क्लब में इतनी काबिलियत है कि कोंटे इस टीम को एक मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। जिस तरह से एंटोनियो कोंटे ने जुवेतस को शिखर पर पहुंचाने में अहम भुमिका निभाई, उसको देखते हुए कोंटे एक बेहतर कीमत के हकदार थे। लेकिन 6.6 मिलियन पाउंड प्रति वर्ष आय के साथ चेल्सी से जुड़ने वाले कोंटे के सामने पूर्व प्रबंधक जोस की आय इसकी आधी भी नहीं थी। इस इटली के दिग्गज ने लंदन के क्लब से साथ तीन साल का करार किया है। 6. लुईस एनरिके क्लब: बार्सिलोना वेतन: 7.2 मिलियन पाउंड 589513938-head-coach-of-fc-barcelona-luis-enrique-gettyimages-1473427791-800 पुर्व खिलाड़ी से प्रबंधक बने लुईस बार्सिलोना एफसी के साथ साल दर साल सफलता की ऊंचाईया छू रहे हैं, वहीं अपने डेब्यू वर्ष में ही लुईस ने तिहरी सफलता हासिल की और पिछले सीजन में ला लीगा के साथ कई और खिताब भी अपने नाम दर्ज किए। सिर्फ इतना ही नहीं, एनरिके ने हाल ही में बतौर बार्सिलोना एफसी प्रबंधक 100 मुकाबले जीतने का नायाब आंकड़ा अपने खाते में जोड़ लिया है। लेकिन पिछले दिनों आई खबरों के मुताबिक एनरिके स्पेनिश फुटबॉल टीम के प्रबंधक बन सकते हैं की वजह से सुर्खियों में हैं। वहीं मौजूदा समय में बिना अनुभव और विख्यात प्रबंधक की कमी की वजह से, बार्सिलोना एनरिके को नाउ कैम्प में कायम रखना चाहता है। पिछले दिनों एनरिके बार्सिलोना की बी टीम को प्रशिक्षण दे रहे थे और बाद में वो रोमा चले गए, ताकि वो नाउ कैम्प में वापसी कर सकें। एनरिके का बार्सिलोना के साथ 2017 तक का करार हुआ है। 5. जर्गेन क्लॉप क्लब: लीवरपूल वेतन: 7.5 मिलियन पाउंड 596246390-jurgen-klopp-manager-of-liverpool-during-the-gettyimages-1473427654-800 लीवरपूल फुटबॉल क्लब को क्लॉप को इतना भारी भरकम वेतन देने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, अगर क्लॉप मर्सीसाइड क्लब को अपनी जीत के इतिहासिक दिनों तक ले जा सकें। वैसे इतने बड़े लक्ष्य को देखते हुए क्लॉप बड़ी रकम पाने के हकदार भी हैं। लीवरपूल के फैंस क्लॉप से बेहतर प्रबंधक की अपेक्षा भी नहीं कर सकते। क्योंकि ये क्लॉप का 10 साल का पहला पूरा कार्यकाल होगा, इस लिहाज से उनसे काफी उम्मीदें हैं, क्लॉप के क्लब से जुड़ने के बाद सदियो मने, जोर्जीनियो वाइनालडूम, मार्कों ग्रुजिच, लोरिस कैरिअस और कई अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में लेकर आए हैं। टीम में कई स्टार खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद फैंस की उम्मीदें अपनी क्लब को चैंपियंस लीग जीतते देखने की होगी। क्लॉप ने शुरूआत में लीवरपूल के साथ जून 2018 तक का करार किया था, लेकिन उनके करार को जून 2022 तक बढ़ा दिया गया। इस दौरान क्लॉप को वेतन के तौर पर मिलने वाली राशि को 6 मिलियन पाउंड से बढ़ाकर 7.5 मिलियन पाउंड कर दिया गया। 4. आर्सेन वेंगर क्लब: आर्सनल वेतन: 8.3 मिलियन पाउंड 589480612-arsene-wenger-manager-of-arsenal-looks-on-gettyimages-1473428325-800 हैरानी की बात ये है कि वेंगर ने लुईस एनरिके को लिस्ट से बाहर कर दिया जबकि वो बार्सिलोना के सबसे शानदार खिलाड़ी थे। हालांकी गनर्स आखिरी सीजन में दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन बावजूद इसके कि टीन ने निरंतर चैम्पियंस लीग के लिए क्वालिफाई किया अनुभवी मैनेजर फैन्स के दबाव में हैं। वेंगर का आर्सनल एफसी से एक साल का करार बाकी है और ये संभव है कि उनका आर्सनल के साथ उनका ये आखिरी साल हो, लिहाजा वो जाने से पहले टीम को ऊंचाईयों पर पहुंचाना चाहेंगे। वेंगर ने गनर्स के साथ आखिरी करार 2014 में साइन किया था। आज हम भी वेंगर की टीम को 12 साल के सूखे को खत्म करने के लिए याद करते हैं। फिलहाल जो भी हो आर्सनल के साथ 20 साल का लंबा समय किसी भी प्रबंधक के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 3. जोस मौरिन्हो क्लब: मैनचेस्टर युनाइटिड वेतन: 12.3 मिलियन पाउंड 596422608-jose-mourinho-manager-of-manchester-united-gettyimages-1473428581-800 पिछले सीजन में चेल्सी को मिली कई बड़ी हार के बाद क्लब ने जोस को सीजन के बीच से टीम प्रबंधन के पद से हटा दिया था. लेकिन आशचर्य की बात ये है कि किसी बड़े क्लब के लिए जोस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा, और इंग्लैंड के सबसे बड़े क्लब में से एक मैनचेस्टर युनाइटिड, ने जोस के दरवाजे पर दस्तक दी। मौरिन्हो के लिए इससे बेहतर क्या होगा कि बड़-बड़े क्लब उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बेतहाशा पैसे बहाने को तैयार हैं। इससे एक बात साफ है कि जोस मौरिन्हो का दूसरा नाम व्यापार है। मौरिन्हो ने मैनचेस्टर युनाइटिड के साथ तीन साल का करार किया है जिसमें एक साल का करार बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है। 2. कार्लो एन्सेलोटी क्लब: बार्यन म्यूनिख वेतन: 12.6 मिलियन पाउंड 471266154-head-coach-carlo-ancelotti-of-real-madrid-cf-gettyimages-1473428834-800 फुटबॉल जगत में कार्लो एन्सेलोटी सही मायनो में सबसे अनुभवी और सम्मानित प्रबंधकों में से एक हैं जिस वजह से वो एक मोटी रकम के हकदार भी हैं। उनकी प्रतिष्ठा की बरारी करने के लिए कोई दूसरा दिखाई नहीं देता। इंग्लैंड, फ्रांस, स्पेन और ईटली में कई खिताब जीतने के बाद, ईटली का ये दिग्गज बुंदेसलिगा में सफलता हासिल करना चाहते हैं। पेप गार्डियोला के मैनचेस्टर सिटी के प्रस्थान के बाद, एन्सेलोटी ने बार्यन म्यूनिख से साथ तीन साल का करार किया। कार्लो एन्सेलोटी इस बात से खुश होंगे कि रियल मेड्रिड के मुकाबले बार्यन म्यूनिख के साथ उनकी नौकरी पर कोई खतरा नहीं है क्योंकि यहां उनपर ज्यादा दबाव नहीं है। 1. पेप गार्डियोला क्लब: मैनचेस्टर सिटी वेतन: 15.3 मिलियन पाउंड 596882196-josep-guardiola-manager-of-manchester-city-gettyimages-1473428938-800 बार्यन म्यूनिख और बार्सिलोना जैसे यूरोप के बड़े क्लबों में काम करने के बाद, इसमें कोई शक ही नहीं है कि मैनचेस्टर सिटी के साथ करार करने के बाद पेप से उम्मीदें और भी बढ़ गईं हैं। बहुप्रतीक्षित प्रीमियर लीग में प्रबंधक के पास सुनहरा मौका होगा कि वो आलोचकों को ये बता सकें कि वो इंग्लैंड में भी खिताब जीतने का दम रखते हैं। हालांकि मैनचेस्टर सिटी में पेप को अपनी टीम तैयार करने में काफी समय लगेगा, लेकिन वो अपने विरोधियों को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे। यूरोपियन टूर्नामेंट के निराशाजनक परिणाम मिलने के बाद पेप की प्राथमिकता चैंपियंस लीग पर होगी। गार्डियोला को असल में बार्यन म्यूनिख से बड़ी कीमत पर मैनचेस्टर में शामिल किया गया था। गार्डियोला ने मैनचेस्टर सिटी के साथ तीन साल का अनुबंध किया है।