2016 में विश्व के सबसे अमीर फुटबॉल मैनेजर

593254262-head-coach-diego-pablo-simeone-of-atletico-gettyimages-1473426985-800
9. जिनेदिन जिदान
क्लब:

रियल मेड्रिड वेतन: 4.6 मिलियन पाउंड 593250274-head-coach-zinedine-zidane-of-real-madrid-gettyimages-1473426503-800 हालांकि स्पेनिश फुटबॉल से जुड़े फ्रांस के इस दिग्गज को अभी 9 महिने ही हुए हैं, और वो रियल मेड्रिड को चैम्पियन लीग का खिताब जिताने में कामयाब रहे हैं। पूर्व रियल मेड्रिड खिलाड़ी जिदाने क्लब में पहले ही बतौर खिलाड़ी ख्याति प्राप्त कर चुके हैं और अब बतौर प्रबंधक भी वो खुद को साबित करने की राह पर अग्रसर हैं। ला लीगा लीग के इस सीजन की शुरूआत के साथ ही जिदाने की सर्वोच्च प्राथमिकता स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के लिए चैम्पियनंस एफसी बार्सिलोना को मात देने की होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियल मेड्रिड के खिताब जीतने के बाद जिदाने का वेतन दोगुना हो गया था।