ISL ने बदली इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की तकदीर

rehnesh

3 रोमियो फर्नांडिस

romeo

24 वर्षीय गोवा का ये विंगर पहला भारतीय है जिसने सीनियर साउथ अफ्रीकन क्लब से खेलकर इतिहास रच दिया। रोमियो अपने घरेलू क्लब एफसी डेम्पो से समय लेकर 15 फरवरी 2015 को ब्राजील के एक क्लब से जुड़ गए। गोवा के इस मिडफील्डर ने आईएसएल के दोनों सीजन में शानदार खेल दिखाया। रोमियो ने पहले सत्र में कुल तीन गोल दागे हैं और दूसरे सीजन में 2 गोल किए। एफसी गोवा के कोच जीको आईएसएल में रोमिये के खेल से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने इस मिडफील्डर के ब्राजील क्लब से जुड़ने में अहम रोल निभाया था। रोमिये से काफी उम्मीदें है और उन्हें इस टूर्नामेंट की खोज के रुप में भी देखा जाता है।