5 क्लब जिन्हें सबसे ज्यादा किया जाता है नापसंद

rb-leipzig-1470507450-800
#2 MK Dons
ms-dons-1470507606-800

सन 1990 की शुरुआत में इंग्लैंड के सबसे नामी क्लब में से एक Wimbledon FC पैसों की गड़बड़ी में डूब गया। इसी समय जन्म हुआ ‘एमके डॉन्स’ का। शुरुआती दौर में किसी अन्य टीम के साथ ग्राउंड शेयर करने के बाद एमके के चेयरमैन पेटे विंकलमैन ने ‘मिल्टन कीन्स’ में टीम को शिफ्ट कर दिया। इसके बाद ये ही पेटे ने क्लब को अलग ढंग से तैयार करने की कवायद शुरू की, और इस हद तक बदलाव किया कि कुछ लोग इसे नापसंद करने लगे। दरअसल लोग इस बात से नाराज थे कि पेटे क्लब को सिर्फ वित्तीय तरीके से ताकतवर बना रहे थे, लेकिन खेल को बेहतर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे थे। विंकलमैन और उनके साथियों के विंबलडन को खत्म करने और एमके डॉन्स को तैयार करने को लेकर इस क्लब के कुछ विरोधी फैंस ने एक नया क्लब बनाया। AFC Wimbledon नाम के इस क्लब को केवल MK Dons का विरोध प्रकट करने के नजरिए से बनाया गया था।