इंडियन सुपर लीग सीजन 3 के 5 सबसे सफल ट्रांसफर्स

prabir
#3 जोनात्न लुका- एफसी गोवा से एफसी पुणे सिटी

jonathan

पिछले साल फाइनल में पहुँचने वाली एफसी गोवा टीम के खास खिलाडी थे जोनात्न लुका। लेकिन इस साल गोवा की टीम उन्हें नहीं रख स्की और उनके नुकसान से पुणे को फायदा हुआ। पुणे ने इस मिडफील्डर को तीसरे सीजन में साइन किया और उनका ये कदम कारगर रहा। पिछले सीजन लुका ने गोवा के लिए 3 गोल दागे और 16 असिस्ट किये थे। इस सीजन इस ब्राज़ीलियाई खिलाडी ने एक भी गोल नहीं किया, लेकिन वे तीन असिस्ट करने में कामयाब रहे हैं। अटैक के साथ-साथ वे डिफेन्स में भी अच्छे रहे हैं। इस 22 वर्षीय खिलाडी की टीम में अहम जगह है, खासकर मार्की खिलाडी मोहम्मद सिससोको के अनुसार जो इस ट्रांसफर की काफी सराहना करते हैं। रोम के पूर्व खिलाडी लुका चाहेंगे कि वे अपनी टीम को प्लेऑफ और फिर ख़िताब तक लेकर जाएँ। फ़िलहाल एफसी गोवा अंक तालिका पे सबसे नीचे हैं और उन्हें इस खिलाड़ी की कमी खल रही होगी।