5 खिलाड़ी जो Ballon d'Or के शीर्ष 30 की सूची में शामिल होने के प्रबल दावेदार थे

jan-oblak-1477373423-800

फुटबॉल के सबसे बड़े सम्मान Ballon d'Or के उम्मीदवारों की लिस्ट आखिरकार जारी हो गई है। अवॉर्ड के सबसे प्रबल दावेदार माने जाने वाले रोनाल्डो, मेसी, एंटोनियो ग्रीजमेन, लुइस सुआरेज जैसे खिलाड़ियों के नाम इसमें शामिल हैं। वहीं फुटबॉल जगत के कुछ चर्चित नामों को इसमें जगह नहीं मिल सकी। ये खिलाड़ी बाकियों की तरह खेल के ग्लैमर से जुड़े नहीं हैं, लेकिन अपने-अपने क्षेत्र में इन सभी ने लगातार अच्छा परफॉर्म किया है। हम यहां बात कर रहे हैं ऐसे ही पांच प्लेयर्स की जो 30 लोगों की इस अवॉर्ड सूचि में शामिल होने के काबिल थे। चलिए गौर करते हैं उन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर :


#5 Jan Oblak (Atletico Madrid)

स्लोवेनिया के युवा गोलकीपर जान ओब्लाक को पिछले ला लीगा सीजन में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया था। ये खिताब जीतकर वो रियाल मैड्रिड के गोल कीपर केलोर नवास से आगे निकल गए। हालांकि नवास ने भी अपने क्लब के लिए बेहतरीन गोलकीपिंग की, लेकिन ओब्लाक उनसे बेहतर ही साबित हुए। एटलेटिको मैड्रिड के लिए पिछले सीजन में ओब्लाक ने सिर्फ 18 गोल खाए जबकि काफी शानदार सेव किए। उनकी अच्छी परफॉर्मेंस के चलते ही टीम पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। उनके द्वारा खेले गए 38 मैचों में उन्होंने 24 शानदार गोल सेव किए। हर एक गोल खाने के साथ उनका सेव करने का एवरेज 3.5 का रहा, जो कि सबसे शानदार था। उनके इस योगदान के चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि बैलॉन डी ऑर पुरस्कार के लिए वो 30 उम्मीदवारों की सूचि में शामिल होने लायक खिलाड़ी थे। #4 N'Golo Kante (Leicester City/Chelsea)

kante-1477373511-800

2015/16 का प्रीमियर लीग खिताब जीतकर लेस्टर सिटी ने सभी फुटबॉल प्रेमियों को अचंभे में डाल दिया था। इसी के चलते उसके दो दमदार खिलाड़ियों, Jamie Vardy और Riyad Mahrez, को बैलॉन डी ऑर के 30 उम्मीदवारों में जगह मिली है। लेकिन क्लब के एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी नगोलो कांटे को इस लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई। इस शानदार फ्रांसीसी मिड फील्डर को चेल्सी ने इस बार लेस्टर से मोटी रकम में खरीदा है। बेहतरीन रणनीति, बॉल को न छोड़ने की क्षमता और खेल की गजब की समझ के चलते ही उन्होंने लेस्टर के साथ पिछले सीजन में सबसे ज्यादा बार 'इंटरसेप्शन' किए थे। पिछले प्रीमियर लीग सीजन में उन्होंने 156 'इंटरसेप्शन' किए। नगोलो खेल के रुख को मोड़कर अपनी तरफ बनाने में माहिर हैं। यही कला उन्होंने अपने पुराने क्लब में भी दिखाई थी और इस बार चेल्सी के साथ भी अच्छी शुरआत की है। उनके खेल की तारीफ लासेस्टर के मैनेजर भी कई बार करते रहे हैं। नगोलो कांटे जैसे खिलाड़ी का इस सम्मान का उम्मीदवार न बनना, कई लोगों को आश्चर्य चकित करेगा। #3 Leonardo Bonucci (Juventus)

bonucci-1477373593-800

इस समय विश्व के सबसे शानदार सेंटर बैक पोजिशन पर खेलने वाले खिलाड़ियों में लियोनार्दो बोनुक्की का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने यूरो 2016 में इटली के लिए शानदार खेल दिखाया और टीम के अहम खिलाड़ियों में रहे। अपने क्लब यूवेंटस में, बोनुक्की पांच प्रमुख प्लेयर्स में शामिल हैं। उनके दमदार खेल के चलते, यूवेंटस Seria A टूर्नामेंट की लगातार 5 बार चैंपियन बनी है। विपक्षी टीम के डिफेंस को आसानी से भेदने और लाजवाब पासेज से खेल को बनाए रखने के कारण ही, पेप गार्डिओला उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी मानते हैं। उनकी डिफेंड करने की क्षमता, सटीक पासिंग, गेंद पर कंट्रोल और खेल के प्रति सकारात्मक सोच के कारण ही इस साल उन्हें जर्मनी के एक महान फुटबॉलर के नाम से भी जोड़ा गया। पिछले सीजन में लगातार अच्छा खेल दिखाने के कारण ही बैलन डी ऑर के आखिरी 30 खिलाड़ियों में उनका नाम भी होना चाहिए था। #2 Ivan Rakitic (Barcelona)

rakitic-barcelona-1477373706-800

Ballon d’Or अवॉर्ड के लिए बार्सिलोना के चार खिलाड़ी 30 उम्मीदवारों की सूचि में जगह बना चुके हैं। हालांकि इस क्लब के सबसे काबिल प्लेयरों में से एक ‘इवान रैकिटिक’ को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट न करना, हैरानी की बात जरूर है। रैकिटिक Barca टीम के मिड फील्ड की रीढ़ की हड्डी कहे जाते हैं। उनके शानदार पासेज के साथ, डिफेंड करने की क्षमता ने उन्हें टीम का मुख्य खिलाड़ी बनाया है। मूल रूप से क्रोएशिया का ये खिलाड़ी दुनिया के सबसे अच्छे मिड फील्डरों में गिना जाता है। अपने जबरदस्त खेल के चलते वो बार्सिलोना के डिफेंस और अटेक के बीच में एक मजबूत पुल की तरह काम करते हैं। हालांकि क्लब के कई खिलाड़ियों की तरह वो ग्लेमेरस नहीं हैं। रैकिटिक ने पीछले दो सीजन मिलाकर क्लब के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले हैं, और ये अपने आप में उनकी टीम में महत्ता को दर्शाता है। वो बेहतरीन मिड फील्डर का रोल तो अदा करते ही हैं, साथ ही मौका मिलने पर गोल दागने की उनकी क्षमता उन्हें बार्सिलोना का बेहद खास अंग बनाती है। #1 Mesut Özil (Arsenal)

mesut-ozil-arsenal-1477373804-800

आर्सेनल के स्टार खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने अपनी टीम के लिए लगातार शानदार असिस्ट किए जिसके चलते आर्सेनल पिछले सीजन में उपविजेता बनने में कामयाब रहा। उन्होंने बीते सीजन में 19 गोल असिस्ट किए। प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 20 असिस्ट का रिकॉर्ड बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी Thierry Henry से ओजिल बस एक असिस्ट ही पीछे रहे। जर्मनी के मुख्य प्लेयर ओजिल को यूरोप का सबसे ‘रचनात्मक खिलाड़ी’ चुना गया है। उन्होंने पिछले सीजन के सभी टूर्नामेंटों में कुल मिलाकर 181 मौके (Chances) बनाए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं मेसुत ओजिल आर्सेनल के ‘Player of the season’ चुने गए और साथ ही ‘PFA player of the year’ के लिए भी नॉमिनेट किए गए हैं। ऐसे में इस हरफनमौला खिलाड़ी का बैलॉन डी ऑर की सूचि में शामिल न होना बेहद आश्चर्य की बात है। आर्सेनल क्लब अपने इस हीरे को बचाए रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है और उनके साथ लंबा कॉन्ट्रेक्ट करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि ओजिल के लिए आर्सेनल कोई भी कीमत देने को तैयार हो सकता है।