इंडियन सुपर लीग ने हर सत्र में कुछ बेहतरीन उपहार दिए हैं, जिसमें कई कम मशहूर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
जब लोगों ने उम्मीद की थी कि विश्व कप के स्टार इयान ह्युम या फिर रोबर्ट पाइरेस शानदार प्रदर्शन करेंगे तभी समीह्ग डौटी ने अपने स्टाइलिश खेल से सभी को प्रभावित किया। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इस वर्ष भी ऐसा हुआ। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें सत्र की शुरुआत में कम ही लोग जानते थे, लेकिन इन्होंने सत्र के अंत तक अपनी अलग पहचान बना ली है।
चलिए जानते हैं ऐसे पांच खिलाडियों के बारे में, जिन्होंने इस सत्र में उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया :
देबजीत मजुमदार
लंबे समय से देबजीत को कोलकाता डर्बी के दौरान हाथ से शॉट मारने और गेंद अच्छे से लपकने के लिए जाना जाता था और उन्होंने उतना ही बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। फुटबॉल के लिए भारत में जुनून कम है, ऐसे में यह बहुत ही बढ़िया गोलकीपर बने।
हालांकि तब कुछ प्रश्न जरुर उठे, जब एटलेटिको डी कोलकाता ने अमरिंदर सिंह को मुंबई सिटी एफसी में बेचने का फैसला किया।
मगर इसका पता लगाना मुश्किल था कि एटलेटिको के पहले गोलकीपर शिल्टन पॉल होंगे या फिर मजुमदार। इसके बाद से देबजीत में गजब का सुधार आया। उन्होंने शॉट रोकने की अपनी क्षमता को ताकत बनाया और गेंद को खिलाड़ी के पास जल्दी पहुंचाने में भी सुधार किया।
एटलेटिको के डिफेंस में जो सुधार हुआ, उसका बड़ा श्रेय पूर्व भवानीपुर खिलाड़ी को भी जाता है, जिन्होंने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया और 26 बचाव किये, जो लीग में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। 13 मैचों में जिसने सिर्फ विरोधी टीम को 14 गोल करने दिए हो, उसका प्रदर्शन सराहनीय ही कहा जा सकता है।