5 खिलाड़ी जिन्होंने इंडियन सुपर लीग-3 में उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया

debjit--1480421047-800
मिलन सिंह
milan-1480421076-800

प्रतिस्पर्धी, गेंद पर शानदार नियंत्रण और बेहतरीन दौड़ लगाने वाले दिल्ली डायनामोज के मिडफील्डर मिलन सिंह शानदार फॉर्म में हैं। सत्र की शुरुआत में कुछ ही लोगों ने उम्मीद की थी कि 24 वर्षीय को जल्दी मौका भी मिलेगा, लेकिन उन्होंने 11 मुकाबले खेले। मणिपुर के मिलन ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि डेंसन देवदास एल्विन जॉर्ज और ब्रूनो पेलीसारी को टीम में जगह नहीं मिल सकी। 989 मिनट तक मैदान पर खेले मिलन ने दो गोल किए और पांच शॉट लक्ष्य पर रहे। उन्होंने 25 टैकल और 13 बेहतरीन छकाने वाला कारनामा भी किया। मिडफील्डर के लिए यह नंबर शानदार हैं। इस खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम में शामिल होने ज्यादा दूर नजर नहीं आ रहा है और उनके प्रदर्शन को आधार बनाया जाए तो वह जगह पाने के हकदार भी हैं।