वे 5 कारण जो लियोनेल मेसी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर बनाते है

अगर आप किसी फुटबॉल प्रेमी से पूछेंगे कि लियोनेल मेसी कौन हैं, तो आपको तुरंत जवाब मिलेगा कि बाएं पैर से खेलने वाला वह फुटबॉल खिलाड़ी, जिसके पैर इतने तेजी से चलते हैं कि कोई भी शोधकर्ता उसकी तेजी पर शोध करना चाहे। जिस तरह बार्सिलोना का दर्जा एक क्लब से कहीं अधिक है, उसी तरह से मेसी भी एक खिलाड़ी से कहीं उपर हैं। मेसी की लोकप्रियता ही हैं, जो उन्हें दुनिया के सबसे ताकतवर और प्रभावशाली हस्तियों में शुमार करती है। आज हम जानेंगे वे 5 कारण जिसके कारण वह हमेशा लाइमलाईट में रहते हैं। #5 पांच बार के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनेल मेसी 5 बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के खिताब से नवाजे जा चुके हैं। वह जिस चपलता और तेजी के साथ मैदान में खेलते हैं लगता है कि वह बॉल के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मेसी के इस योग्यता का उन्हें पूरा सम्मान भी मिला है। वह अब तक सबसे ज्यादा 5 बार ‘गोल्डेन बॉल’ यानि विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब जीत चुके है। उनसे पीछे क्रिस्टियानो रोनाल्डों हैं जिन्होंने 4 बार यह खिताब जीता है और ऐसा भी कहा जाता है कि अगर क्रिस्टियानो और मेसी समकालीन नहीं होते तो मेसी के पास इतना गोल्डेन बॉल का खिताब होता कि किसी अन्य खिलाड़ी को इस रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव ही होता। जब कोई इतना अच्छा खेले और अवार्ड भी जीते तो उसका दुनिया भर में लोकप्रिय होना स्वाभाविक ही है। जब किम कार्दर्शियां बिना किसी प्रतिभा के प्रसिद्ध हो सकती है, तो मेसी तो प्रतिभा के धनी हैं! #4 सर्वश्रेष्ठ टीम का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2nd पेप गार्डियोला के अंडर में बार्सिलोना की टीम को एक जादुई टीम माना जाता था। हालांकि कई महत्वपूर्ण मैच में उन्हें भाग्य का सहारा मिला, लेकिन निःसंदेह यह टीम अपने समय की सबसे अच्छी टीम थी। जावी, इनिएस्ता और दानी आल्वेज जैसे खिलाडियों को इस टीम में एक साथ खेलते हुए देखना किसी भी फुटबॉल प्रेमी के आंखो के लिए सुकून से कम नही था। यह टीम इतनी शानदार थी कि गार्डियोला अगर एड्रियानो जैसे मिडफिल्डर को डिफेन्स में खिलाते तब भी टीम आसानी से जीतती। दरअसल यह सर्वश्रेष्ठ तरीके से प्रशिक्षित श्रेष्ठ खिलाड़ियों से सजी एक टीम यूनिट थी और लियोनेल मेसी उस टीम श्रेष्ठ खिलाड़ियों से सजी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। कुछ लोग कहते हैं कि गार्डियोला ने बार्सिलोना की टीम को ऊचाइयां दी जबकि उसका एक दूसरा पहलू यह भी है कि मेसी ने अपने शानदार खेल से गार्डियोला को एक लीजेंड्री मैनेजर बना दिया। मेसी तब जितने सर्वश्रेष्ठ थे, अब भी उतने ही सर्वश्रेष्ठ हैं और जब आप एक सर्वश्रेष्ठ टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं तो आपका लोकप्रिय होना तो लाजिमी है।#3 एक विनम्र व्यक्तित्व 3rd लियोनेल मेसी जितने अच्छे खिलाड़ी हैं, उतने अच्छे इंसान भी हैं। इसी कारण खेल प्रशंसको में वह खासा लोकप्रिय रहते हैं। आप कभी भी मेसी को अमीर, सुंदर या एक महान खिलाड़ी होने का दावा करते या शेखी बघारते हुए नहीं देखे होंगे। फुटबॉल जैसे आक्रामक खेल में कई बार तो मेसी को फैंस या विरोधी टीम के डिफेंडर्स के द्वारा हूटिंग का भी सामना करना पड़ता है, पर मेसी अपने स्वभाव के अनुरूप हमेशा 'कूल' ही रहते हैं। अर्जेंटीना का यह खिलाड़ी इतना सॉफ्ट स्पोकन (मृदुभाषी) है कि माइक पे बोलते वक़्त भी उन्हें मुश्किल से ही सुना जा सकता है। फुटबॉल मैदान ही बस एक ऐसा जगह है जहां पर वह खुलकर बोलते हैं। पर वहां मेसी अपने मुंह से नहीं पैरों से बात करते हैं। कैमरे के पीछे मेसी जो भी हो पर कैमरे के सामने मेसी की विनम्रता ऐसी होती है, जैसे एक नई भारतीय दुल्हन। यही सब चीजे फैंस को प्रभावित करती हैं और मेसी की लोकप्रियता बढ़ाती हैं। #2 कर चोरी का मुद्दा 4th अगर आप कुछ अच्छा करते हैं, तो आपका नाम होता है। लेकिन अगर आप कुछ बुरा करते हैं तो आपका नाम उससे कई गुना तेज फैलता है। चंगेज खां, हिटलर कुछ ऐसे ही नाम हैं जो इतिहास में अपने बुरे कार्यों के लिए ही जाने जाते हैं। आप जीवन भर कितना भी अच्छा काम कर ले, लेकिन आपका एक बुरा काम आपके सारे अच्छे कामों पर पानी फेर देता है। आपने बॉलीवुड का वो गाना भी सुना होगा 'जो है नाम वाला,वहीं तो बदनाम हैं'। मेसी के उपर भी यह बिल्कुल फिट बैठता है। कर चोरी के एक मामले में जब लियोनेल मेसी को सजा सुनाई गई तब भी उनके प्रशंसकों और क्लब ने उनका साथ नहीं छोड़ा और ट्विटर पर #WeAreAllMessi हैशटैग के साथ अपने इस प्रिय खिलाड़ी का समर्थन करते रहें। उस समय फुटबॉल बिरादरी में चारों ओर मेसी की ही बात हो रही थी। हालांकि जो भी हुआ वो शर्मनाक था, लेकिन इस कांड से भी मेसी की लोकप्रियता में खूब इजाफा हुआ। #1 चॉकलेटी ब्वॉय 5tg लोग कहते हैं कि किसी किताब की गुणवत्ता को उसके कवर के द्वारा तय नहीं करना चाहिए, लेकिन लोग फिर भी ऐसा ही करते हैं। फुटबॉल जैसे आक्रामक खेल में आपने बहुत कम देखा होगा कि कोई अच्छा दिखने वाला खिलाड़ी भी फुटबॉल जगत का चेहरा बने। अगर आप बार्सिलोना के इस स्टार के चेहरे को ध्यान से देखेंगे तो आप तुरंत मान बैठेंगे कि यह अच्छा,भोला और मासूम इंसान है। मेसी के चेहरे से मासूमियत टपकती है और इस वजह से उन्हें चाकलेटी ब्वॉय भी कहा जाता है। लड़कियों में तो चाकलेटी ब्वॉयज का अपना एक अलग ही क्रेज रहता है, यही कारण है कि इस अर्जेंटेनी स्टार की हजारों महिला प्रशंसक हैं, जो मेसी की एक झलक पाने को बेताब रहती हैं। मेसी के चेहरे को आसानी से भुला नहीं जा सकता, जैसा है और मेसी की लोकप्रियता का यह भी एक प्रमुख कारण है। लेखक: उमीद कुमार डे अनुवादक: सागर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications