मौजूदा विश्व फुटबॉल जगत में अर्जेंटीना के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी का नाम सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में शुमार किया जाता है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे पेले, माराडोना और जिडान की तरह ही मेसी भी 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं। अपने पूरे पेशेवर करियर में स्पेनिश लीग के दौरान बर्सिलोना की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड मेसी की महानता को सिद्ध करता है। सच ये है कि आज का फुटबॉल मेसी के बिना उतना ही अधूरा है जितना सचिन के बिना क्रिकेट, फेडरर के बिना टेनिस और उसेन बोल्ट के बिना एथलेटिक्स। मेसी को द मेसी बनने में कई साल लगे। कई सालों की मेहनत, संर्घष की ऐसी कई कहानियां उनके पुराने दिनों में बंद हैं। हालही में अपनी बचपन की दोस्त अंटोनेला रोकुज्जो के साथ शादी के बंधन में बंधे मेसी के बारें में ये लेख ऊंचाईयों तक पहुंचने की कई जानकारी देगा। यहां हम आपको बतायेंगे मेसी की ऐसी ही 6 दिलचस्प बातें- # ग्रोथ हारमोन संबंधी बीमारी और कोक के लिए दीवानगी इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्म अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था, यहीं पर महान क्रांतिकारी चे ग्वारा का भी जन्म हुआ था। दुनिया को अपने फुटबॉल की कलाकारी से दीवाना बनाने वाले मेसी बचपन में ग्रोथ हारमोन संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। उनकी प्रतिरोधी क्षमता कम थी और आंखों की रोशनी कम हो रही थी। ऐसे में उन्हें बढ़ने के लिए बाहर से हारमोन लेने की ज़रूरत पड़ी थी, बहुत से लोगों के अनुसार बार्सिलोना ने अनुबंध करने के बाद उनके उपचार में उन्हें मदद मिली। हालांकि कहा जाता है कि इलाज की देखभाल अर्जेंटीना की सामाजिक सुरक्षा द्वारा की गई थी। मेसी की फ़ुटबॉल प्रतिभा को सबसे पहले बार्सिलोना ने पहचाना था। क्लब ने 13 साल की छोटी सी उम्र में मेसी से 14 दिसंबर, 2000 को अनुबंध किया था। मेसी 13 साल की उम्र में अन्य टीएनजर की तरह कोला के दीवाने थे। उनकी दीवानगी का आलम कुछ ऐसा था कि ला मासिया में सभी सोडा मशीनों को हटाना पड़ा क्योंकि लिटिल मेसी इसके सबसे ज्यादा और बारबार लेने वाले ग्राहक थे। # वो पेपर नैपकिन जिसने बदल दिया फुटबॉल का इतिहास
मेसी ने फुटबॉल के इतिहास के पन्नों पर कई रिकॉर्ड लिख दिये हैं लेकिन मेसी की किस्मत बदलने का काम एक नैपकिन पेपर ने किया था जब उसने फुटबॉल को एक नया सितारा दिया था। मेसी अपने पिता के साथ बार्सिलोना के तकनीकी सचिव कार्लेस रेक्सेक से अनुबंध करने गए थे। लेकिन कार्लेस 13 साल के इस खिलाड़ी की क्षमता से इतने मंत्रमुग्ध हुए कि मेसी के साथ क्लब को करार करने की इतनी जल्दी हुई कि पेपर की कमी के कारण उन्होंने वहां मौजूद एक नैपकिन पेपर पर ही अनुबंध कर लिया। वह पेपर नैपकिन आज भी सुरक्षित है। उस पेपर नैपकिन को एक फ़्रेम में रख दिया गया है ताकि नये युग के लिए फुटबॉल के इस इतिहास को हमेशा याद रखा जा सके।
# सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का नाम नहीं पुकार सका अर्जेंटीना एसोशिएशन (Lionel Messi or Leonel Mecci?)
मेसी का नाम एक दिन दुनिया में इतना लोकप्रिय हो जायेगा ये तो खुद मेसी को भी नहीं पता था। मेसी ने स्पेन में खुद के लिए एक नाम बनाया लेकिन ये उनके खेल का जादू था कि उनका नाम अटलांटिका को भी पार कर गया। हालांकि, बार्सिलोना की आंखों का तारा होने के बावजूद वह एक नया बच्चा था और हर कोई उसकी प्रतिभा परिचित नहीं था। जब मेसी को अंडर 20 टीम के लिए अर्जेंटीना फुटबॉल एशोसिएशन की तरफ से पहली बार कॉल आयी, तब उनको ये भी पता नहीं था कि उस खिलाड़ी का सही नाम क्या है, जबकि वह अर्जेंटीना से बाहर जाने वाला पहला एकमात्र खिलाड़ी थे लेकिन उन्होंने उसे गलत नाम से ही बुलाया। # महानता की एक खराब शुरुआत
अर्जेंटीना की ओर से मेसी ने अगस्त 2005 में हंगरी के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। जब वह मैच 63वें मिनट में लिसेंन्ड्रो लोपेज की जगह सब्सिटियूट के तौर पर आये थे। 18 साल की उम्र में मेसी पहले मैच में महज 47 सेकेंड मैदान पर खेल पाए थे। मेसी के मैदान पर आते ही उनका सामना फुटबॉल से हो गया। अपने चिरपरिचित अंदाज में बॉल को डिफेंड करते हुए हंगरी के खिलाड़ियों से बचते हुए मेसी गोल पोस्ट की तरफ पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान किसी तरह से हंगरी के खिलाड़ी विलमॉस वैजेक ने मेसी को रोकने के लिए उनकी शर्ट को पकड़ना चाहा। वैजेक को पीछे करने के दौरान मेसी का हाथ उनके चेहरे पर जा लगा और फिर वैजेक जमीन पर गिर गये। इस तरह मेसी को उनके करियर के पहले ही मैच के कुछ सेकेंडों में पहला रेड कार्ड मिल गया। इस बेहद खराब शुरुआत के बाद मेसी को ड्रेसिंग रूम में रोते हुए देखा गया। संयोग से यह मेसी का उनके क्लब और देश के लिए इकलौता रेड कार्ड रहा। # जब शब्द बन गया पर्याय
एक खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी क्या उपलब्धि हो सकती है जब कोई शब्द ही उसका पर्याय बन जाए और वो खिलाड़ी को और नहीं बल्कि लियोनेल मेसी है। फरवरी 2013 में स्पेनिश डिक्शनरी सैंटिलाना में एक नया शब्द जोड़ा गया जिसका नाम था- इन्मेसनेट INMESSIONATE. पेप्सी के सहयोग से अर्जेंटिना के कोच एलेजैन्द्रो सेबेला ने इस शब्द का चयन किया था जिसका मतलब इस प्रकार है-
- फुटबॉल को खेलने का बेहतरीन तरीका, आत्म सुधार के लिए असीमित क्षमता
- सर्वकालीन महानतम खिलाड़ी की व्याख्या
इसके अलावा मेसी सिर्फ ऐसे इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं जिनका नाम रिकॉर्ड बुक के अलावा डिक्शनरी में शामिल किया गया है। 2012 में दुनिया के महानतम फुटबॉलर में से एक ज्लाटन इब्राहिमोविच को स्वीडन ने स्वीडन डिक्शनरी में जगह दी है। ज्लाटनेरा (Zlatanera) शब्द का अर्थ है- प्रभुत्व रखना # क्या आपको पता है मेसी क्यों हर तस्वीर में किनारे नजर आते हैं
मेसी को हमेशा ग्रुप फोटो में टीम के खिलाड़ियों के हाथों में हाथ डाले बाएं कोने में देखा जा सकता है। इसके पीछे का कारण हीन भावना है, सबसे अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें बचपन में इसका शिकार होना पड़ा। तस्वीर के एक छोर पर अकेले खड़े होने से, मेसी को अपने घुटनों को मोड़ने की ज़रूरत नहीं होती है। तस्वीर के लिए फिट होने के लिए बाकी अपने घुटनों को मोड़ते हैं लेकिन उनकी मौजूदगी टीम के अपने लंबे साथी खिलाड़ियों से ज्यादा भारी है। लेखक: शौर्य विनीत अनुवादक: सौम्य तिवारी